WTC फाइनल में ऐसे पहुंचेगा भारत,आखिरी मुकाबले इतने रनों दर्ज करनी होगी जीत

0
1267

कहाँ एक समय इंदौर के मुकाबले से पहले भारत के 4-0 से सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बातें चल रही थी, अचानक से इंदौर में मिली हार से अब सारा गणित बदल गया है. नागपुर और दिल्ली में जीत हासिल करने के बाद इंदौर में टीम इंडिया का विजयरथ रुकने से अब ना केवल ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका मिल गया है बल्कि यहां से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना टिकट कटा लिया है, वही दूसरी तरफ भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

फ़िलहाल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं, ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए निर्णायक बन चुका है, एक तरफ ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गई है, जबकि दूसरी तरफ रोहित ब्रिगेड के लिए अब फाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल बन सकता है.

हालिया नतीजों के बाद टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ना केवल सीरीज जीतने के लिहाज से अहम बन गया है, ब्लकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी टीम इंडिया को अहमदाबाद टेस्ट मैच अपने नाम करने की जरूरत होगी.. हालांकि अगर इंदौर की कहानी अहमदाबाद में भी जारी रह गई और चौथे टेस्ट मैच में भी नतीजा कहीं टीम इंडिया के उलट गया, तब भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उम्मीद की किरण बाकी रहेगी. लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अपने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका का सहारा चाहिए होगा.

दरअसल 9 मार्च से न्यूजीलैंड की धरती पर श्रीलंका दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, और आपको बता दें
फिलहाल WTC फाइनल में पहुंचकर आस्ट्रेलिया को ज्वाइन करने के लिए सबकॉन्टिनेंट की दो टीमें भारत और श्रीलंका के बीच लड़ाई है, ऐसे में अगर भारत ने आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में जीता तो वहीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पक्का हो जाएगा और श्रीलंका इस रेस से बाहर हो जाएगी लेकिन अगर अहमदाबाद के मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और बॉर्डर गावस्कर सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ, तब वहां श्रीलंका की टीम भी फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार बन जाएगी, हालांकि उन्हें इसके लिए न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट मैच जीतकर फाइनल का रास्ता तय करना होगा.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1631633074801836034?s=20

और न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप करना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं रहता है, और यही वजह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला हारने के बावजूद भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका रहेगा, भारत को सिर्फ श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान किसी एक मुकाबले में ड्रॉ या श्रीलंका की हार की दुआ करनी होगी जिसके होने की पूरी संभावना बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here