WTC फाइनल में भारत की जगह हुई पक्की,ऑस्ट्रेलिया होगा बाहर!जानिए किसके साथ होगा फाइनल?

0
1445

नागपुर के बाद रोहित एंड कंपनी ने दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा है,. बीते दिन एक समय तक कंगारुओं ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन तीसरे दिन 2 घंटे के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

61 पर एक से अगले 52 रनों के भीतर कंगारुओं ने अपने बचे हुए 9 विकेट गवा दिए और भारतीय स्पिनर्स का दिल्ली में ऐसा कहर बरपा कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी मात्र 113 रनों पर ही ढेर हो गई इंडिया के लिए सर रविंद्र जडेजा ने अपना करियर बेस्ट 42 रन देकर सात विकेट झटके जबकि अश्विन ने बाकी तीन बल्लेबाजों का शिकार किया और इस तरह भारत को जीत के लिए मात्र 115 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम इंडिया ने बड़े इत्मीनान से बिना किसी तकलीफ के हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक और करारी हार का स्वाद चखाया..
जिसके बाद लगातार दो जीत से अब रोहित एंड कंपनी ने लगभग अपना एक कदम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डाल दिया है.

आपको बता दें इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में स्थिति काफी मजबूत हो गई है टीम इंडिया 123 अंक और 64 के विनिंग परसेंटेज के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मजबूती से अपनी पकड़ बना चुकी है हालांकि लगातार दूसरी हार झेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर एक पर बना हुआ है लेकिन उनका विनिंग परसेंटेज 70 से गिरकर अब 67 परसेंट पर रह गया है.

पैट कमिंस की टीम 136 अंक के साथ फिलहाल अंक तालिका में शिखर पर मौजूद है लेकिन अगर ऐसे ही आने वाले 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का हार का सिलसिला चलता रहा तो भारतीय क्रिकेट टीम ना केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी बल्कि ऑस्ट्रेलिया को उनके नंबर एक की कुर्सी से भी बाहर उतार फेंकेगी.. इतना ही नहीं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का भी फाइनल पूरी तरह से पक्का नहीं हुआ है अगर इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ हो गया और उधर दूसरी तरफ श्रीलंका या साउथ अफ्रीका ने अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीते तो फिर नए कैलकुलेशन से ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल भी बीच मझधार में फंस सकती है.

आपको बता दें 8 से 12 जून के बीच ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है, जहां फ़िलहाल दिल्ली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद WTC के फाइनल में पहुंचने की दहलीज पर भारतीय क्रिकेट टीम पहुंच चुकी है.. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर ना केवल सीरीज जीतने पर होगी बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत धमाकेदार एंट्री करना चाहेगी. यहां से अब बचे हुए दो मुकाबलों में से एक मुकाबला भी जीतकर भारत अपना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पक्का कर सकता है और लगातार दूसरी दफा आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री होती हुई नजर आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here