W,W शतक के बाद अर्जुन ने गेंद से भी मचाई तबाही,घातक गेंदबाज़ी कर लिए इतने विकेट

0
1778

गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया है. राजस्थान के खिलाफ रणजी डेब्यू पर अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार शतक लगाया. इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाकर अर्जुन ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं.

रणजी के रण में अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू में अब तक पास हुए हैं. बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में अर्जुन ने 16 चौके और 2 छक्के लगाए इसके अलावा अपने पिता की ही तरह रणजी डेब्यू पर शतक लगाने का करिश्मा भी किया.

हालांकि अर्जुन ने सबको इंप्रेस करने का सिलसिला जारी रखा. बल्ले से शतक लगाने के 1 दिन बाद गेंदबाजी में भी अर्जुन ने सबको प्रभावित किया. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 77 रन देकर दो विकेट लिए हैं अर्जुन ने अनुभवी और आईपीएल में खेलने वाले बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (63 रन) और सलमान खान (40 रन) को अपना शिकार बनाया.

गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई से मौका कम मिलने के चलते अर्जुन ने गोवा की टीम का रुख किया. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन ने बेहतर प्रदर्शन किया. और अब अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रणजी ट्रॉफी का भी धमाकेदार आगाज किया है.

उधर एक अन्य मुकाबले में झारखंड के ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद रणजी में आते ही शतक लगाया है. उन्होंने गुरुवार को केरल के खिलाफ रांची में 195 गेंदों में 132 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान ईशान में 9 चौके लगाए. और अपनी पारी से किशन ने झारखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here