W,W,W,W रोहित ने नहीं दिया मौक़ा,पांड्या ने दिखाया भरोसा तो हुड्डा ने 4 विकेट लेकर तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

0
2520

दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर रच दिया इतिहास. उनकी गेंदबाजी को देखकर पांडेय की भी हो रही है तारीफ.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को आराम से जीत मिल गई है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 65 रन से जीत मिली है. दरअसल भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले के अंदर दीपक हुड्डा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है.

दीपक हुड्डा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 4 विकेट हासिल किए. दीपक हुड्डा की गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड का प्रत्येक बल्लेबाज नतमस्तक हो गया. दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर के अंदर 10 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. इस बीच उन्होंने मिचेल, सऊदी, मिलने और ईश सोढ़ी का विकेट लिया.हुड्डा ने बुमराह को पीछे छोड़ा,न्यूजीलैंड में बुमराह ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए हैं जो की एक भारतीय गेंदबाज़ का कीवी धरती पर सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है लेकिन अब हुड्डा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जहां उन्होंने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए.

इस मुकाबले में टॉस हारकर भारत की टीम ने 191 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की तरफ से दीपक हुड्डा ने चार, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here