W,W,W,W,W कुलदीप ने दूसरी पारी में भी गेंद से मचाई तबाही,8 बल्लेबाज़ों का किया शिकार

0
1766

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फिरकी के फनकार कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन से छाए हुए हैं.. डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप ने अपने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से अपने टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जहां कुलदीप ने शानदार 40 रन बनाए और बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की और फिर जब कुलदीप ने गेंद अपने हाथ में ले इसके बाद तो इस फिरकी के जादूगर ने एक अलग ही जादूगरी दिखाते हुए बांग्लादेशियों के नाक में दम करके रख दिया.

कुलदीप यादव के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज बिल्कुल बेबस और लाचार नजर आए कुलदीप की गेंदबाजी समझ पाना मेजबानों के लिए केमिस्ट्री के एक्सपेरिमेंट से भी बड़ा मुश्किल सवाल बन गया था. क्या शाकिब अल हसन और क्या मुशफिकुर रहीम सभी बड़े-बड़े नाम कुलदीप यादव के सामने धूल चाटते नजर आए.

इस शानदार गेंदबाज ने दूसरे दिन ही 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया था. वहीं शुक्रवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर कुलदीप ने इबादत हुसैन को पवेलियन पहुंचा कर ना केवल भारत के लिए खतरा बनती जा रही नौवें विकेट की साझेदारी का खात्मा किया बल्कि इस विकेट के साथ ही कुलदीप यादव ने एक नया इतिहास बना दिया.

आपको बता दें भारत के खिलाते चाइनामैन गेंदबाज ने चटगांव में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. और अपने आठवें टेस्ट मैच में तीसरी दफा कुलदीप ने 5 विकेट झटके. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप की गेंदबाजी उनके टेस्ट करियर की एक पारी में अब तक की सबसे बेहतरीन स्पेल साबित हुई है. फिरकी के जादूगर ने इस मुकाबले में 15 ओवर में 39 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और अपने इस वापसी को यादगार बना दिया है.

इसके बाद दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हने 3 सफलता हाशिल की,जिसके लिए इन्हे मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया। गया दूसरी पारी में कुलदीप ने 20 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट लिया जिसकी बदौलत भारत 188 रनों से जितने में कामयाब रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here