W,W,W,W,W,W डेब्यू मैच में इस पाक खिलाड़ी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड,ऐसा करने वाला विश्व का इकलौता खिलाड़ी बना

0
1896

रावलपिंडी में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने आखिरी दिन पर पाकिस्तान को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की जिसके बाद आज से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में शुरू हो चुका है,, सीरीज में वापसी के लिए बाबर आजम एंड कंपनी ने पहले ही दिन पर एक तगड़ा पलटवार कर दिया है पाकिस्तान के 24 साल के युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने डेब्यू मुकाबले पर ही ऐसी तबाही मचाई है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी फिरकी के आगे नाचते नजर आए हैं..

मिस्ट्री स्पिनर abrar की खतरनाक गूगली और लेग स्पिन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही दिन पर हथियार डाल दिए हैं.. सिंध शहर से आने वाले इस युवा गेंदबाज ने मुल्तान में अपने डेब्यू पर ऐसा कहर बरपाया है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया है सबसे पहले इस खिलाड़ी ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान का सर दर्द बन चुके ओपनर जैक क्राउली के stumps उड़ाकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई इसके बाद पोप और Duckett के बीच चल रही 79 रनों की बड़ी साझेदारी का खात्मा किया,,Duckett को चलता करने के बाद fab 4 में शामिल जो रूट को भी इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया, अर्धशतक लगाकर शानदार नजर आ रहे oli पोप भी अबरार के सामने नाचते नजर आए..

और जैसे ही इस खिलाड़ी ने Harry brook को भी अपना शिकार बनाया वैसे ही डेब्यू पर 5 विकेट लेकर अबरार अहमद ने इतिहास रच दिया है, डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले abrar पहले पाकिस्तानी बने हैं.. अबरार अहमद का कहर यही जाकर नहीं थमा 5 विकेट लेने के बाद भी उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और इसके बाद विल्स एक्स को भी एक एक-एक कर चलता किया और अपने डेब्यू पर ही इस खिलाड़ी ने 22 ओवरों में 114 रन देकर सात विकेट झटक लिए… इस युवा गेंदबाज की खौफनाक गेंदबाजी के चलते जिस इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में पहले दिन पर 500 रन ठोके थे वही टीम मुल्तान में पहले दिन ही 52 ओवरों के अंदर मात्र 281 रनों पर ढेर हो गई है.

सिंध प्रांत से आने वाले अबरार में इससे पहले अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते हुए 21 कैमरे से 43 विकेट झटके थे और इस दौरान कुल 6 मुकाबलों में ही रिकॉर्ड 5 बार 5 विकेट हौल लेकर पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट में भी तबाही मचाई थी और अब अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर भी इस खिलाड़ी ने आते ही अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here