Points table: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, टीम अंक तालिका, IPL रैंकिंग

0
1626

आखरी ओवर तक चले मुकाबले में जीता लखनऊ लखनऊ के जीत से बदल गया है एक बार फिर से Points table का समीकरण जहां इस जीत के साथ ही लखनऊ को मिले हैं 2 पॉइंट्स और नेट रन रेट में भी आया है सुधार तो इस मुकाबले के जीत के बाद कैसा है Points table का समीकरण.

Points Table

Points table

कुछ ऐसा है टीमों का समीकरण।

बात करें टीमों के समीकरण की तो फर्स्ट पोजीशन पर आज के हार के बाद भी यहाँ राजस्थान 8 अंकों के साथ बनी हुई है इनका नेट रन रेट +1.043 है दूसरे स्थान पर 6 में से चार मुकाबले जीतकर लखनऊ सुपरजाइंट्स 8 अंकों के साथ बनी हुई है उनका नेट रन रेट+0.709 है तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 5 में से 3 मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ बनी हुई है इनका नेट रन रेट+0.265 है चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस 5 में से 3 मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ है जिनका नेट रन रेट+0.192 है पांचवें पर पंजाब किंग्स इनका भी पांच में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक है और इनका नेट रन रेट-0.109 है छठे पर मुंबई इंडियंस 5 में से 3 जीतकर छह अंकों के साथ बनी हुई है जिनका नेट रन रेट-0.164 है सातवें स्थान पर 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स बनी हुई है जिनका नेट रन रेट+0.320 है वह आठवें स्थान पर पांच में से दो मुकाबले जीतकर चार अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु है जिनका नेट रन रेट-0.318 है नौवें पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिनका पांच में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंक हैं और इनका नेट रन रेट -0.798 है 10 में पर 5 में से 5 मुकाबले हारकर 0 अंक के साथ दिल्ली बनी हुई है जिनका नेट रन रेट -1.488 है.

आज के मुक़ाबले से पारा फर्क।

बात करें आज के हार जीत से Points table पर पड़े फर्क की तो Points table को तो ज्यादा कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है मगर इससे पहली और आखरी के चार टीमों का आईपीएल के प्लेऑफ में जाना अब और कठिन हो गया है क्योंकि बात करें बाकी छह टीमों की दो कहीं ना कहीं वह अभी राजस्थान और लखनऊ के बराबरी तक पहुंचने का मौका बनाए हुए हैं मगर आखिरी के 4 टीमों का अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है तो देखना दिलचस्प होगा कि आगे-आगे आईपीएल में कैसा बदलाव देखने को मिलता है और कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बना पाती है।

ये भी पढ़े:

Riyan Parag: अपने बड़बोलेपन पर जम कर ट्रोल हुए पराग फैंस ने जम कर लिए मजे !

you tube:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here