दिल्ली के खिलफ चल रहे रहे मुक़ाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 197 रनो का लक्ष दिल्ली को दिया। जिसके जबाब में उतरि दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिल्ली ने अपना पहला विकेट बहुत जल्दी गावं दिया।  Bhuvneswar Kumar ने वार्नर को बोल्ड कर चलता किया।

क्या हुआ पहले इनिंग में?

पहले बल्लेबाजी ने 197 रनो का लक्ष्य हैदराबाद को दिया जिसमें अभिषेक शर्मा और हेनरी क्लासीन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त 67 रनो की पारी खेली उसके बाद क्लासीन ने 53 रनो की पारी खेली, इसमें उनका साथ अब्दुल शामद ने बखूबी दिया और इन दोनों ने मिल कर हैदराबाद को इस स्कोर तक पंहुचा दिया, इस लक्ष का पीछा करने उत्तरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वार्नर बिना कोई रन बनाये अपना विकेट गवां दिया और हैदराबाद के तरफ से एक बार फिर Bhuvneswar Kumar ने अपने चित प्रचित अंदाज़ में उनको चलता किया।

ये भी पढ़े :

Jay shree Ram : दिल्ली और हैदराबाद के मुक़ाबले में लगे जय श्री राम के नारे, देखे वीडियो

कैसे हुए वार्नर आउट?

इतने बड़े लक्ष का पीछा कर रही दिल्ली के कप्तान ने भुवनेस्वर कुमार को हलके में लेते हुए बड़े शार्ट खेलने का प्रयास किया मगर तभी Bhuvneswar Kumar की इनस्विंग करती गेंद वार्नर के बल्ले को मिस करते हुए विकेट को अपना निशाना बनाया और उनको वापस पवेलियन के तरफ भेजा जिसको देख जहाँ एक तरफ वार्नर शॉक दिखे वहीं दिल्ली के कोच रिक्की पोंटिंग हैरान और परेशान दोनों दिखे। भुवनेस्वर ने इस आईपीएल सीजन में कई बार किया है ऐसा कारनामा उन्होंने पिछले कुछ मुक़ाबलों में लगातार ऐसा कर के दिखाया है। उन्होंने पिछले मुक़ाबले में भी जो की दिल्ली के खिलाफ थी उसमे भी भुवनेस्वर कुमार ने ऐसा ही किया था उस समय उनके सीकर हुए थे पृथ्वी शॉ और आज खुद कप्तान डेविड वार्नर।

देखे वीडियो :

Youtube:  हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here