T20 WORLD CUP POINTS TABLE : पॉइंट्स टेबल में मच गयी हलचल,नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर एशिया चैम्पियन श्रीलंका हुई ढेर

0
424

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में हुआ ऐसा उलटफेर कि किसी को नहीं हो रहा यकीन… एक associate नेशन नामीबिया ने Asian चैंपियंस श्रीलंका को हराकर इस वर्ल्ड कप का किया है धमाकेदार आगाज़.. जिसके बाद क्रिकेट के भगवान ने भी नामीबिया की जीत को किया है सलाम… जी हां द लीजेंड सचिन रमेश तेंदुलकर ने भी नामीबिया की ऐतिहासिक जीत पर किया है एक मजेदार कमेंट… क्या है सचिन का नामीबिया की जीत पर बड़ा बयान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों वर्ल्ड कप 2022 का इस तरह आगाज होगा यह शायद ही किसी ने अपने सपने में भी सोचा होगा.. एक टेस्ट प्लेइंग नेशन श्रीलंका जिसने हाल ही में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान जैसी टीमों को बड़े आराम से धूल चटाई थी उसे आज नामीबिया जैसी एक कमजोर टीम ने एकतरफा अंदाज में पछाड़ कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है… वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत में ही श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक बड़ा upset कर दिया है और वह भी तब जब एक समय नामीबिया की यह टीम 95 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी वहां से इस टीम ने रिकवरी करते हुए पहले बोर्ड पर 163 रन लगाएं और फिर सभी गेंदबाजों ने कमाल करते हुए श्रीलंका की मजबूत मानी जा रही बैटिंग लाइनअप को महज 108 रनों पर ढ़ेर कर दिया… नामीबिया के ऑल राउंडर जैन फ्रीलिंक ने पहले बल्ले से 28 गेंदों पर शानदार 44 रन बनाए और गेंद से भी 2 विकेट लेकर मैच विनिंग परफॉर्मेंस की जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और नामीबिया ने इस वर्ल्ड कप के पहले दिन पर ही एक बड़ा इतिहास रच दिया है.

ऐसे में नामीबिया जैसी एसोसिएट टीम के लिए यह एक ऐतिहासिक लम्हा बन चुका है और पूरे क्रिकेट जगत से इस टीम के लिए तारीफों की बाढ़ सी आ गई है… हर कोई नामीबिया के इस असाधारण प्रदर्शन के लिए उनका गुणगान कर रहा है और इसी कड़ी में दुनिया के महानतम क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो चुका है जिन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए नामीबिया की जीत पर एक बड़ा बयान दिया है…आपको बता दें क्रिकेट के भगवान ने नामीबिया के लिए एक दिन जीतने वाला ट्वीट करते हुए लिखा नामीबिया ने आज पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड को बताया है कि उनका नाम याद रखना.

यकीनन दोस्तों नामीबिया के लोगों के लिए आज गौरवांवित होने का समय है और इस नतीजे ने कहीं ना कहीं यह भी बता दिया है कि टी-20 फॉर्मेट में कभी भी कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती अपने दिन पर एक छोटी टीम भी बड़ी बड़ी टीमों को हैरान कर सकती है और आज नामीबिया ने इसका जीता जागता उदाहरण पेश किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here