13.25 करोड़ में बिकने वाले हैरी ब्रूक ने फ्रेंचाइजी को दिया तगड़ा झटका,लीग से वापस लिया नाम

0
1530

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने आईपीएल को दे दिया बड़ा झटका. मेरी ब्रुक्स ने हाल ही में एक बड़ी फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका दे दिया है.

इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने तीनों फॉर्मेट में तहलका मचाते हुए आईपीएल में अपना नाम दिया था. आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने बेहतर तरीके से उनको 13.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स ने दबाव में आकर फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका दे दिया और टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेकर सभी को हैरान कर दिया है.

हैरी ब्रूक को इंग्लैंड बोर्ड द्वारा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग से नाम वापिस लेने के लिए कहा गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (28 दिसंबर) को इस फैसले से उनकी फ्रेंचाइजी जॉबर्ग सुपर किंग्स और आयोजकों क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को सूचना दी है। ईसीबी की ओर से उनका नाम वापिस लेने के पीछे कार्यभार प्रबंधन माना जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात का खुलासा किया,

इसके साथ ही आपको बता दें कि हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आयेंगे। भारतीय फैंस बड़ी बेसब्री से उन्हें आईपीएल में देखने के लिए इंतजार कर रहे है। क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, साथ ही इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया था। हैरी ने अबतक इंग्लैंड के लिए 20 टी20 मुकाबलों में 372 रन बना लिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here