2-0 से सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास

0
1595

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर दूसरा मुकाबला भी जीता भारत। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संभालते हुए दूसरे मुकाबले में जीत दिलाने की जिम्मेदारी उठायी और सीरीज को भारत के नाम कराया। तो आखिरकार कैसे भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में रोमांचक तरीके से जीत मिली यह तो आपको बताएंगे ही साथ ही साथ इस मुकाबले के रोमांचक पल के बारे में भी बतायेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरा एकदिवसीय मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारकर गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, जहां पर भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को मात्र 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने मोहम्मद सिराज के साथ तीन-तीन विकेट तो वहीं मलिक ने दो विकेट हासिल किए और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दबाव बनाया, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने पारी को संभाला।

श्री लंका ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल को 2 ओवर के अंदर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जहां पर रोहित शर्मा 17 और शुभ्मन गिल 21 रन बनाने के बाद पवेलियन को लौट गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में थोड़ी देर तक पारी को संभाला लेकिन विराट कोहली ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और मात्र 4 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड हो गए। इतना ही नहीं कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर भी पवेलियन को लौट गए। लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपने अनुभव से टीम को मजबूती के साथ संभाला और एक ऐसी पारी खेली जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। साथ ही साथ भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में जीत भी दिला दी। इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अंतिम मुकाबला भारत सिर्फ औपचारिक रूप से खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here