Asia Cup 2022 – पकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए विराट ने तैयार किया मास्टरप्लान

0
1832

लम्बे break के बाद मैदान पर वापसी के लिए विराट कोहली ने कर लिया है प्लान तैयार, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा मुकाबले के लिए king कोहली बहुत जल्द शुरू करेंगे अपनी प्रैक्टिस जहां धमाकेदार vapsi के लिए नेट पर पसीना बहाएंगे king कोहली.. तो आखिर एशिया कप से पहले क्या रहेगा विराट की vapsi का प्लान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर दिया गया है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एक चेहरा विराट कोहली भी होंगे, जिन्होंने लंबे आराम के बाद वापसी की है. टीम में वापसी के बाद विराट कोहली अब भारत को एशिया कप दिलाने के काम में जुटने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अपना प्लान भी बना लिया है, जिसकी शुरुआत संभवत: वो इसी हफ्ते से मुंबई के मैदान पर शुरू करेंगे… ये प्लान ना सिर्फ एशिया कप के मद्देनजर होगा बल्कि अपने खोए फॉर्म को हासिल करने के मकसद से भी विराट कोहली के लिए अहम होगा…

Virat vs pakistan
Virat vs pakistan

बता दें भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद से ही विराट कोहली टीम इंडिया से बाहर हैं. विराट वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. और बीते दिनों ब्रेक पर थे. लेकिन अब जब उन्होंने ब्रेक से वापसी की है, तो एक नए प्लान के साथ वो एशिया कप में उतरना चाहते हैं…

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विराट कोहली इस हफ्ते से एशिया कप के लिए प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. उनकी ये तैयारी मुंबई के MCA इंडोर एकेडमी में होगी जो कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित है. बता दें कि मुंबई में विराट कोहली का आशियाना भी वर्ली स्थित उसी एरिया में है, जहां से MCA इंडोर एकेडमी 20 मिनट दूर है. यही वजह है कि विराट कोहली ने अपने अभ्यास के लिए उस एकेडमी को चुना है. सूत्रों ने ये भी बताया है कि कोहली ने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग घर पर बने जिम में ही शुरू कर दी है… और वहाँ जमकर पसीना बहा रहे हैं.

दोस्तों एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.. जहां पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में 28 अगस्त को भारत की टक्कर अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से होगी.. और is महा मुकाबले के साथ ही दोनों टीमें अपने अपने अभियान को शुरू भी करेंगी.. और उसी में पाकिस्तान के खिलाफ ही ब्रेक से वापसी के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच खेलेंगे.. इससे पहले एशिया कप में विराट का शानदार रिकॉर्ड रहा है और पूरा देश ये चाहेगा कि वो अपने उसी रिकॉर्ड को एशिया कप के इस सीजन में भी बरकरार रखने में सफल होंगे…इसके लिए मुंबई में शुरू हुई विराट की प्रैक्टिस उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतरने का पहला स्टेप साबित हो सकती है…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here