Dhruv Jurel Bio : कभी बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को पंख देने के लिए मां ने बेची थी सोने की चेन, पढ़ें ध्रुव जुरैल के सफलता की कहानी

0
33

ना ही कोई PR टीम ना ही कोई बैकअप, प्योर टैलेंट मेहनत और लगन से टीम इंडिया में जगह कमा अपनी प्रतिभा से पूरे क्रिकेट जगत को रोशन कर ध्रुव जुरैल ने हर किसी के दिल में एक बेहद ही खास जगह बनाई है इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 90 रन तो वहीं दूसरी पारी में उसे समय पर 39 रनों की ऐसी बेमिसाल पारी खेली जिसकी वजह से महजअपने दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बन गए आज पूरी दुनिया हर एक क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर केवल ध्रुव का ही नाम है

आपको बता दे ध्रुव जुरेल का पूरा नाम ध्रुव चंद जुरेल है इनका जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था यह एक उभरते भारतीय क्रिकेटर है ध्रुव जुरेल अपने आइडल धोनी की तरह एक दाए हाथ के बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी है इनके पिता का नाम नेम सिंह जुरेल और माता का नाम रजनी जुरेल है ..ध्रुव जुरेल अधिकांश भारतीय क्रिकेटर्स की तरह एक मध्यम परिवार से आते है इनके पिता भारतीय सेना में जाट रेजीमेंट में काम करते थे ,इनके पिता कारगिल के युद्ध में अपनी सेवा भी दे चुके है, हर एक टिपिकल इंडियन फादर की तरह इनके पिता नेम सिंह जुरेल चाहते थे की ध्रुव बड़ा होकर भारतीय सेना में शामिल हो जाए लेकिन इनके बेटे को क्रिकेटर बनने का भूत सवार था

इन्होंने एनडीए की तैयारी करने का सोचा भी था लेकिन इन्होंने 8वी क्लास में एक कैम्प में जाने के बाद इनका मन बदल गया और इनको क्रिकेटर बनने का जुनून चढ गया वह स्कूल में सिर्फ 12 साल की उम्र में अच्छे शॉट लगाने लगे थे हालांकि, ध्रुव ने इस दौरान अपने पिता से झूठ बोला कि वह सिर्फ स्कूल में तैराकी सीख रहे हैं लेकिन जब उनके पिता को पता चला कि ध्रुव ने क्रिकेट कोचिंग भी शुरू की है, तो उन्हें अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा बाद में, ध्रुव के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए, उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति दी.. उन्होंने कुछ पैसे कर्ज लेकर ध्रुव को बल्ला भी दिलवाया हालांकि, उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब थी ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट खेलना बंद करके सरकारी नौकरी पाने पर ध्यान दे इसलिए उन्होंने ध्रुव को क्रिकेट किट दिलाने से मना कर दिया था

इस वजह से ध्रुव ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था और क्रिकेट किट न मिलने पर घर छोड़ देने तक की धमकी दी यही कारण था कि ध्रुव की मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलवाया और यह उनके जीवन का सबसे सही फैसला साबित हुआ उसके बाद तो ध्रुव जुरेल ने बाहरवी तक ही पढ़ाई की है फिर इन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर ही फोकस किया था इसके बाद ध्रुव ने पहले आगरा में तो फिर एस्टर क्रिकेट अकादमी, नोएडा से प्रशिक्षण लिया ध्रुव की क्रिकेट में रुचि और प्रतिभा देखकर बाद में पिता भी उनका समर्थन करने लगे और उनकी मेहनत का फल भी उन्हें बहुत जल्द मिला

14 साल की उम्र में वे अंडर-14 में चुने गए और फिर उत्तर प्रदेश के अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए खेला फिर सफलता के दरवाजे उनके लिए खुलते गए और दिन-ब-दिन वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिए इन्होंने पहली बार 10 जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डैब्यू उत्तर प्रदेश की टीम से किया था फिर इनको रणजी ट्रॉफी में भी खेलने को मिल रणजी ट्रॉफी में इनका डैब्यू 17 फरवरी 2022 को हुआ इन्होंने अपना पहला मैच विदर्भ के सामने खेला था उस मैच में ध्रुव ने 64 रन लगाए थे साथ ही इन्होंने कुल 11 चोके लगाए थे धीरे-धीरे लगातार उनके प्रदर्शन में सुधार होता गया

ध्रुव को बाद में 2023 में भारतीय टीम की तरफ से एसीसी मेंस इमर्जिंग एसिया कप में भी खेलने का मौका मिला था इन्होंने अपना एसीसी का पहला मैच UAI के सामने खेला था वह न्यूज में तब आए जब इन्होंने दिसंबर 2022 में नागालैंड के खिलाफ 249 रन की शानदार पारी खेली थी और लाइम लाइट में आते ही दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में भी उनकी धमाकेदार एंट्री हुई अगर हम इनके IPL करियर की बात करे तो इनको सबसे पहले 2022 में राजस्थान की टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उनको आईपीएल 2022 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था फिर भी राजस्थान रोयल्स की टीम ने उनको 2023 में अपनी टीम में फिर से शामिल कर लिया था

उन्होंने आईपीएल 2023 में 5 अप्रैल 2023 को पंजाब की टीम के सामने अपना डैब्यू मैच खेला और पहले ही मैच में अपने नाम का झंडा गाढ़ दिया ध्रुव जुरेल ने अपने पहले मैच में 15 बॉल पर 32 रन लगाए थे जिसमे 2 छक्के और 3 चौके भी शामिल थे इसके बाद वह लगातार पूरा सीजन राजस्थान के लिए खेल गए इन्होंने 2023 में कुल 13 मैच खेले थे जिसमे इन्होंने कुल 152 रन बनाए थे इनको आईपीएल 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन कर लिया है और जिस अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ध्रुव ने अब चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई है अब आईपीएल 2024 में उनसे उम्मीदें कई गुना बढ़ चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here