IND VS AUS :शमी ने रच दिया इतिहास,विराट,द्रविड़,युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछा,बनाया छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड

0
1446

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन जहां क्रिकेट फैंस जडेजा और अक्षर से शतक की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बल्ले से ही ऐसा आतंक मचाया की ऑस्ट्रेलियन खेमा खून के आंसू रोता हुआ नजर आया.. वीसीए स्टेडियम में मोहम्मद शमी के बल्ले से छक्कों की बरसात देखकर सभी खुशी से झूम उठे जबकि ऑस्ट्रेलिया शमी की आंधी में उड़ गया..

आपको बता दें दूसरे दिन सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलिया को जडेजा के रूप में शुरुआती सफलता मिल चुकी थी लेकिन मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप कर डाली जिसके चलते भारत की बढत भी 200 के पार पहुंच गई भारतीय तेज गेंदबाज ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों तक विकेट पर मोर्चा संभाले रखा और इस दौरान अपने बल्ले से 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के ठोके.

Image

हालांकि मोहम्मद शमी एक शानदार और यादगार अर्धशतक लगाने का मौका चूक गए लेकिन अपनी धुआंधार पारी से मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली केएल राहुल राहुल द्रविड़ युवराज सिंह और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े बल्लेबाजों के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और अपने नाम एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है दरअसल मोहम्मद शामी अब भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट राहुल पुजारा और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ से आगे निकल चुके हैं

आपको बता दें मोहम्मद शामी के नाम टेस्ट मैच में अब कुल मिलाकर 25 छक्के हो चुके हैं जबकि दूसरी तरफ अब तक अपने टेस्ट करियर में विराट ने 24 तो वही राहुल ने 17, पुजारा ने 15 और मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 21 छक्के लगाए हैं.ऐसे में मोहम्मद शामी की यह ताबड़तोड़ पारी ने ना केवल फैंस को इंटरटेन किया बल्कि इस पारी ने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here