IND VS NZ : गिल ने शतक ठोंक तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड्,ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ बने शुभमन,लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0
1551

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया इस पूरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभ्मन गिल (Shubhman Gill) ने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया बीते कुछ T20 मुकाबले साधारण जाने के बाद सीरीज डिसाइडर में गिल का बड़ा धमाका देखने को मिला, बीसीसीआई के बड़े-बड़े अधिकारी समेत खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सामने shubman ने अहमदाबाद में अपने T20 करियर का पहला शतक जड़कर एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और कई बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को काफी पीछे छोड़ दिया.

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में शुभ्मन गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े इस दौरान भारतीय स्टार ओपनर ने 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रनों की धुआंधार पारी खेली इसी एक पारी के साथ गिल ने एकसाथ कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं.

आपको बता दें शुभमन भारत के लिए T20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने यह बड़ा कमाल केवल 23 साल और 146 दिन की उम्र में किया है उन्होंने इस मामले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सुरेश रैना के रिकॉर्ड को 10 दिनों के अंदर से तोड़ा है इससे पहले रैना ने T20 वर्ल्ड कप 2010 के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक ठोका था.

Image

इसके अलावा भारत के लिए T20 की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गिल की 126 रनों की पारी पहले नंबर पर पहुंच गई है. गिल ने इस मामले में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्तम्भ विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है.वही अहमदाबाद के मैदान पर अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में पहला शतक लगाने का कारनामा करने वाले Gill ओवरऑल पहले बल्लेबाज बने हैं.

इसके साथ ही भारत का युवा बल्लेबाज सुरेश रैना रोहित शर्मा के एल राहुल और विराट कोहली की फेयरीस्त में शामिल हो गया है. जहां पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले गिल भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इन सबके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 200 और T20 में शतक जड़ने वाले shubman विश्व क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं.गौरतलब है कि गिल के इस ऐतिहासिक पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को बिल्कुल ही नेस्तनाबूद कर के रख दिया और सीरीज को शानदार तरीके से खत्म करने में कामयाबी हासिल की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here