Ind vs SA 1st Test: जस्प्रीत बुमराह ने कराई टीम इंडिया कि टेस्ट मैच में शानदार वापसी, दो गेंदो पर पलटा मैच !

0
442

Ind vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 59.3 ओवर में 208 रन बना लिए थे मैदान पर केएल राहुल 105 गेंद खेलकर 10 शानदार चौकी और दो गगनचुंबी चाको की मदद से 70 रन बनाकर खेल रहे थे वहीं उनके साथ मोहम्मद सिराज 10 गेंद खेलकर बिना खाता खोले मैदान पर टिके हुए थे दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तब एक बार फिर मोहम्मद सिराज और केएल राहुल मैदान पर उतरे .

दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी कि और टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन सिराज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और राहुल ने भारत कि पारी को संभालकर तूफानी शतक लगाया लेकिन वह भी 101 रन बनाकर ऑउट हो गए और भारत कि पूरी टीम 245 रने के स्कोर पर ऑलआउट हो गई .

इस लक्ष्या का पीछा करने उतरे अफ्रिका के ओपनरो ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई लेकिन सिराज ने दोनो कि जोड़ी को ज्यादा देर तक मैदान पर टीकने नहीं दिया Aiden Markram को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया अफ्रिका को 11 रनो पर पहला झटका लग गया लेकिन एल्गर और टोनी दी जॉर्जी ने मिलकर टीम कि पारी को संभाला 50 रनो से अधिक कि साझेदारी पूरी कि लंक ब्रेक के बाद दोनो बल्लेबाज अलग अंदाज में लग रहे थे .

लेकिन दोनों खिलाड़ियों के अद्भुत पार्टनर शिप को ब्रेक करने के लिए रोहित ने अपने सबसे बड़े हथियार जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया और उन्होंने भी रोहित को बिल्कुल निराश नहीं किया टीम के लिए 29 वा ओवर फेकने आए जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की अंतिम गेंद पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे टोनी दे जोर्जी को जायसवाल के हाथों स्लिप में कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और टीम इंडिया को दूसरा विकेट दिला दिया और इस मैच में बेहतरीन वापसी करा दी अफ्रीका को 108 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया.

तो उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कीगन पीटरसन को भी जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया और 31 में ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने पीटरसन को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीका की कमर तोड़कर रख दी थी बुमराह के लगातार दो गेंद पर दो विकेटो ने टीम इंडिया की मुकाबले में जोरदार वापसी कराई थी जहां पीटरसन 7 गेंद पर दो रन बनाकर वापस लौटे तो वही 113 रनों पर ही अफ्रीका ने तीन बल्लेबाजों को खो दिया था और दूसरा शेसन खत्म होने तक टीम इंडिया पूरी तरीके से अफ्रीका पर हावी हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here