भारत को मिला Suryakumar Yadav से खतरनाक बल्लेबाज, जिसने अपनी तबाही से किया हर किसी को हैरान, खटखटाया BCCI का दरवाजा

0
3031

Sports news: कहते है ना कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है लगातार अगर कोई मेहनत करते रहे तो मंजिल जरूर मिल जाती है क्रिकेट के खेल में भी ऐसा अक्सर देखने को मिलता रहता है भारतीय टीम में भी ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले जिन्हें भले ही टीम इंडिया में एंट्री देरी से मिली हो, लेकिन उन्होंने ये मौका मिलने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

इन्हीं में से एक खिलाड़ी है मिस्टर 360 डिग्री नाम से जाने और पहचाने जाने वाले भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री कीऔर उसके बाद तो आज वह दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज है उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है.

लेकिन अब उनकी मौजूदगी में ही टीम इंडिया को उन्हीं के जैसा ही एक खूंखार खिलाड़ी मिलने जा रहा है जी हां वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में राजस्थान के लिए गदर काटने वाले रियान पराग है आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने की जुगत में भिड़े रियान पराग ने तूफानी पारी खेल दी है रणजी ट्रॉफी में असम की अगुवाई कर रहे रियान ने छत्तिसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ दिया है यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बात करें तो यह ऋषभ पंत के नाम है उन्होंने झारखंड के खिलाफ 2016-17 सीजन में 48 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया था

बता दें कि रियान की ये पारी उस समय आई जब रायुपर के शहीद वीर नारायण सिंह इंरनेशनल स्टेडियम में असम की टीम फॉलोऑन खेल रही थी यह कोई पहली बार नहीं था भारत के घरेलू सर्किट में रियान का बल्ला जमकर बोल रहा है. . .जुलाई-अगस्त 2023 में खेले गए देवधर ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे . .रियान ने उस टूर्नामेंट 5 मैचों में दो शतकों की मदद से 354 रन ठोक थे. ..इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 11 विकेट झटके थे …इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में रियान ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे कोई खिलाड़ी सपने में ही सोच सकता है . . . रियान ने मुश्ताक अली ट्रॉफ में 10 मुकाबलों में 510 रन मार दिए इस दौरान उनकी औसत हैरतअंगेज 85 की रही

रियान ने टूर्नामेंट में लगातार 7 फिफ्टी भी मारी बात गेंदबाजी की आई तो उन्होंने यहां भी कमाल करते हुए 11 विकेट झटके उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट रहा इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि रियान को आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम में मौका मिल सकता है हालांकि उनके हाथ निराशा लगी लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में गदर काट रियान एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है

छत्तिसगढ़ के पहली पारी के स्कोर 327 रन के जवाब में असम की टीम 159 रनों पर ढेर हो गई थी. . जिसके बाद असम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.. चौथे नंबर पर उतरे रियान के सामने से लगातार विकेट जा रहे थे लेकिन उन्होंने धुधांधर बल्लेबाजी जारी रखी रियान ने दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के बावजूद शतक जड़कर असम को बढ़त दिलाई अंतत: वह 87 गेंदों में 155 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 12 छक्के उड़ाए उनके आउट होने के बाद आखिरी जोड़ी ने 9 रन जोड़े ..

यानी कि अब रियान परान ने हर चुनौती में खुद को साबित कर दिखाया है ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं ऐसा कोई मैच नहीं जिसमें रियान पराग ने परफॉर्मेंस नहीं दी हो इसी कारण तो अब उनका टीम इंडिया में एंट्री करना ज्यादा दूर नहीं रह गया है लगातार वह सिलेक्टर्स को अपने बल्ले से आइना दिखा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here