वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतने बड़े मुकाबले में जहां एक तरफ भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश करते नजर आ रहे थे वहीं दूसरी ओर कमेंट्री मे भी भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी चाहे वह हरभजन सिंह हो या फिर सुनील गावस्कर या फिर हो Saurav Ganguly लगातार मौजूद रहे। जिन्होंने समय समय  पर कप्तानी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर साफ ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा ने इस पूरे मुकाबले में जमकर गलतियां की है और इसी का नतीजा है कि भारतीय टीम लगातार इस मुकाबले में पिछड़ती नजर आ रही है।

क्या कहा सौरव गांगुली ने?

Saurav Ganguly ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अगर मैं रोहित शर्मा के जगह कप्तान होता तो मैं कभी भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला नहीं करता। उन्होंने आगे कहा कि हां यह बात सही है कि यह पीच थोड़ी सी हरी है मगर फिर भी इतने बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता देना एक तरह से मुकाबला को गवना है। मैं ऐसी गलती कतई नहीं करता, वहीं उन्होंने टीम सिलेक्शन को भी लेकर रोहित शर्मा के सामने सवाल उठाए और कहा कि भले ही यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद भी आप रविचंद्रन अश्विन जैसे इतने एक्सपीरियंस और इतने बड़े खिलाड़ी को इस मुकाबले से बाहर कतई नहीं बैठा सकते हैं। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी देखते हुए कहा कि अगर यहां पर रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा के साथ गेंदबाजी करते तो हर हाल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को इतने बड़े मुकाबले में जल्दी विकेट गवाने के लिए मजबूर करने में सफल हो पाती। वहीं उन्होंने जब रोहित शर्मा की फील्ड पर भी खराब कप्तानी को लेकर उनको घेरते नजर आए उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट जल्दी नहीं लेने पर जहां गेंदबाजों को लपेटा और कहा कि गेंदबाजों को यहां बाउंसर का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं उन्होंने खराब फील्ड सेटिंग को लेकर भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खरी खोटी सुनाई।

रोहित के कप्तानी पर उठे सवाल।

Saurav Ganguly के इस तरह के विश्लेषण के बाद अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या रविचंद्रन अश्विन को इस तरह से इतने बड़े मुकाबले में टीम से बाहर बैठना क्या रोहित शर्मा का एक अच्छा निर्णय था? क्या रोहित शर्मा ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का गलत फैसला तो नहीं ले लिया और क्या यहां से भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो पाएगी?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here