IND VS NZ : वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले गिल होंगे बाहर?ये खिलाड़ी पहले T20 में करेगा ओपनिंग

0
1169

वनडे सीरीज में रोहित ब्रिगेड ने किया न्यूजीलैंड का सफाया अब पांड्या की पलटन पर T20 सीरीज जीतने का होगा दारोमदार, सीनियर्स ने तो अपना काम बखूबी किया अब खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में धमाल मचाने को तैयार होगा यंगिस्तान, हालांकि रोहित विराट बुमराह जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना फटाफट क्रिकेट में बदली हुई नजर आएगी भारतीय टीम की तस्वीर, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी टीम इंडिया की कमान जबकि ICC t20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर Suryakumar yadav सम्भालेंगे उपकप्तानी की बागडोर लेकिन इनके अलावा क्या होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ playing 11, किन 11 नामों को पहले T20 में अपने जौहर दिखाने का मिलेगा मौका तो वही किसे बेंच पर बैठकर करना होगा इंतजार इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी..

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हार का स्वाद चखाया है, भारतीय टीम ने खेल के तीनों ही डिपार्टमेंट में मेहमानों को आउटक्लास करते हुए एक बड़ी सीरीज जीत हासिल की है, और अपने घर पर लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचा है, लेकिन अभी भारत और न्यूजीलैंड दौरे का रोमांच जारी रहेगा, वनडे के बाद अब दो बड़ी टीमों के बीच फटाफट क्रिकेट की एक्साइटमेंट शुरू होगी, खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वैसे तो न्यूजीलैंड को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए लेकिन यहां भी ब्लैककैप्स ने अपने कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम देकर एक बड़ी गलती की है, जिसके चलते अब दोनों ही टीमों की कमान all-rounders के हाथों में होगी, जहां हार्दिक पांड्या भारत के लिए T20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे वहीं पर न्यूजीलैंड के स्टार ऑल राउंडर मिचल सैंटनर kiwi टीम को लीड करेंगे, दोनों ही तरफ युवाओं से सजी फौज मौजूद है ऐसे में किसी भी टीम को favourites करार देना अभी के लिए जल्दबाजी होगी हालांकि वनडे सीरीज में कमाल के बाद हार्दिक पांड्या एंड कंपनी पर दबाव बढ़ गया है, वनडे के बाद अब क्रिकेट fans t20 सीरीज में भी टीम इंडिया की जीत की आस लगाकर बैठे हैं, लेकिन पंड्या की पलटन के लिए यह इतना आसान नहीं होगा..

आपको बता दें जडेजा और बुमराह जैसे बड़े नामों के ना होने से भारतीय टीम में भी अनुभव की कमी नजर आती है, तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में केवल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ही दो ऐसे ना मौजूद है जिन्हें भारत के लिए खेलने का ज्यादा अनुभव है, हालांकि हाल ही में दोहरा शतक लगाने वाले किशन और गिल इस टीम में शामिल है, इनके अलावा पृथ्वी शॉ को भी डोमेस्टिक में शानदार परफॉर्मेंस का इनाम मिला है, जबकि ऋतुराज गायकवाड दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी T20 साइड में बरकरार है लेकिन संजू सैमसन को T20 टीम से बाहर किया गया है और इसके पीछे का असली कारण अभी तक बीसीसीआई ने ऑफिशियल नहीं किया है, इसके अलावा यूजी चहल और सुंदर के साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अब T20 टीम में भी एंट्री हुई है, वहीं पर अर्शदीप सिंह भी वनडे सीरीज मिस करने के बाद वापस लौट रहे हैं, इनके अलावा मुकेश कुमार शिवम mavi और रफ्तार के सौदागर umran मलिक भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से कमाल करते najar आएंगे..

गौरतलब है कि 27 जनवरी को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड पहला t20 मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी और दो युवा टीमों के बीच का घमासान भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा.. ऐसे में बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यंगिस्तान पर करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों का दबाव रहने वाला है न्यूजीलैंड के खिलाफ बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ कौन ओपन करेगा इस पर भी सबकी नजरें रहेगी.. इससे पहले तक shubman Gill को ओपनिंग पोजीशन पर आजमाया जा रहा था उनका हालिया फॉर्म भी काफी शानदार है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गिल का बल्ला बिल्कुल खामोश था उधर गायकवाड की कलाई में चोट की खबर सामने निकलकर आई है ऐसे में अब किशन के साथ पृथ्वी शॉ की जोड़ी को भी टेस्ट किया जा सकता है…

वही इसके बाद राहुल त्रिपाठी नंबर 3 की पोजीशन पर अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, वहीं पर उप कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय मिडिल ऑर्डर की बैकबोन होंगे, इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी इस टीम में गेंद और बल्ले दोनों से अपना प्रभाव डालना चाहेंगे, वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे और umran मलिक की रफ्तार न्यूजीलैंड की युवा side के लिए मुश्किल सवाल पेश करेगी, वही Shivam Mavi टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जबकि लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal T20 सीरीज में लीड स्पिनर के तौर पर starting 11 में शुरुआत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here