IPL 2024 Points Table : पंजाब की हार के बाद बदल गया पूरा अंकतालिका, कौन बना नंबर 1, कौन है सबसे नीचे

0
14

IPL 2024 Points Table : आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है जहां आईपीएल 2024 के 23 वे मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी जहां भले ही मुकाबला तो हैदराबाद ने जीता हो लेकिन दिल तो अंत तक लड़ते हुए पंजाबियों ने ही जीता जी हां हैदराबाद की पूरी क्रिकेट टीम 20 ओवर में 182 रन बना पाई थी जिसका पीछा करते हुए पंजाब का बल्लेबाजी क्रम तास के पत्तों की तरह बिखर गया अंत में शशांक सिंह ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन अंत में वह दो रनों से अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए और पेट कमेंस ने पंजाबियों की चंडीगढ़ के मैदान पर ही बोलती बंद कर दी जहां अब हैदराबाद की इस जीत ने तो अब प्वाइंट्स टेबल में पूरा समीकरण ही उलट पलट कर रख दिया है प्वाइंट्स टेबल में बहुत ही बड़ा बदलाव हो गया है तो दोस्तों चलिए आपको आईपीएल 2024 के नए प्वाइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं

तो दोस्तों प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर या कहें बॉटम पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद खराब खेल रही है वह अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्हें मात्र एक मुकाबले में ही जीत मिली है बाकी के 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है मुंबई इंडियंस ने उनके खिलाफ 234 रन बनाए और बड़ी आसानी से दिल्ली को एक शर्मानाक हार का स्वाद चखा दिया ऋषभ पंत की टीम अपने पिछले सीजन की तरह इस बार आईपीएल में नहीं खेल पा रही है अगर उनको प्वाइंट्स टेबल में टॉप तक पहुंचना है तो अपने आने वाले मुकाबलो में शानदार परफार्म करना होगा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्ष से मजबूती दिखानी होगी

दिल्ली की टीम 5 मैचो में मिली केवल एक जीत से मिले दो अंक के साथ 10 वे नंबर पर मौजूद है उनका नेट रन रेट भी माइनस 1. 37 के साथ बेहद खराब है यानी कि दिल्ली तो लगभग प्ले ऑफ से बाहर है तो वही मुंबई की जीत ने बेंगलुरु को भी 440 वोल्ट का झटका दिया था और बेंगलुरु आठवें पायदान से नवे पायदान पर नीचे आ चुकी है यानी की उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है इस समय बेंगलुरु की टीम टोटल 5 मुकाबले सीजन में खेल चुकी है जिनमें उन्हें एक मुकाबले में ही जीत मिली है बाकी के 4 मुकाबलों में उन्हें बेहद शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा है इसलिए बेंगलुरु की टीम केवल दो पॉइंट्स के साथ टेबल में आठवें पायदान पर है और इस समय उनका नेट रन रेट माइनस 0.84 है जो बेहद निराशाजनक है यानी की प्लेऑफ में पहुंचने का उनका सपना भी चकनाचूर होता नजर आ रहा है

उसके बाद दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर अपनी जीत का खाता खोलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब 2 पायदान की छलांग लगाकर आठवे नंबर पर आ चुकी है जो एक बड़ी खुशखबरी है हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में मुंबई ने सभी टीमों के कंपैरिजन में हमने सबसे घटिया खेला था लगातार तीन मैच हारे जिसके बाद वह दसवें नंबर पर थे लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और आईपीएल 2024 की पहली जीत अपने नाम की है और यहां से मुंबई क्या करने के काबिल है यह तो किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम कुल 4 मुकाबले खेल चुकी है और पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने दो अंक प्राप्त किए हैं जिसके साथ ही मुंबई का रन रेट भी सुधरा है और अब मुंबई का रन रेट – 0.70 का हो चुका है यानी कि मुंबई को आगे भी लगातार ऐसा ही प्रदर्शन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए करना पड़ेगा

तो वहीं दोस्तों इसके बाद सातवें नंबर पर शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस की टीम है उन्होंने अब तक इस पूरे टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 3 मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके अब चार अंक हो चुके हैं हालांकि लखनऊ के खिलाफ 33 रनों से हारने के बाद इनका नेट रन रेट नेगेटिव में – 0.797 का हो चुका है जो उन्हें ऊपर जाने से रोक रहा है लेकिन शुभमन गिल की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहद खतरनाक नजर आ रही है और प्लेऑफ की बड़ी दावेदार भी यह कहना तो गलत नहीं होगा लेकिन उन्हें अंक कमाने के साथ-साथ अपने रन रेट को सुधारने पर भी फोकस करना है

यहां से दोस्तों अब पॉइंट्स टेबल काफी पेचीदा और मुश्किल हो जाता है जहां थोड़े-थोड़े रन रेट के अंतर से टीमों की पोजीशन निश्चित हुई है और कांटे की टक्कर सबके बीच देखने को मिल रही है वहीं छठवें नंबर पर अब पंजाब की टीम मौजूद है भले ही हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले में वह हार गए हो लेकिन उसके बावजूद उन्हें कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है शिखर धवन की कप्तानी में उन्होंने भी अब तक आईपीएल 2024 में कुल 5 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने भी दो मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 3 मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी चार अंक हैं लेकिन उनका रन रेट गुजरात से बेहतर माइंस 0.196 का है जो भले ही उतना बेहतर नहीं है लेकिन उन्हें नंबर छह के पायदान पर पहुंचाने के लिए काफी है

अब आती है बारी बॉटम 5 टीमों के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर मौजूद टॉप 5 टीमों की तो बड़ी मुश्किल से पंजाब के खिलाफ मुकाबले बचा पाने वाली हैदराबाद भले ही जीत गई हो लेकिन उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ है उन्होंने भी अब तक पैट कमिंस के कप्तानी में टोटल 5 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 3 मैच में जीत दर्ज की है तो वही दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके 6 अंक हो चुके हैं इस दौरान हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में + 0.344 का हो चुका है जो की काफी इंप्रेसिव है यानी कि हैदराबाद इस बार प्लेऑफ की बड़ी दावेदार नजर आ रही है

तो वहीं दोस्तों चौथे नंबर पर मौजूद है महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई जिन्होंने अपने घर में कोलकाता को बुरी तरीके से हराया बाबजूद उसके उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ है चेन्नई पहले भी नंबर चार के पायदान पर थी और मैच के बाद भी वह नंबर चार के पायदान पर ही बने हुए हैं हालांकि उन्होंने अपने अंक और रन रेट में जरूर इजाफा किया है उन्होंने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं इस दौरान चेन्नई की टीम ने 3 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी 6 अंक हो चुके है इस बीच चेन्नई की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में +0.666 हो चुका है यानी कि चेन्नई की टीम इस बार भी आईपीएल चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार है और अभी भी चेन्नई टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हो गई है

तो वही अब नंबर 3 पर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ मौजूद है जिन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने काबिले तारीफ प्रदर्शन करते हुए 3 मैचो में अपनी विजय पताका लहराई है हालांकि उन्हें एक मैच में करारी हार का सामना भी करना पड़ा है जिसके चलते उनके 6 अंक है इस बीच इनका नेट रन रेट भी अब पॉजिटिव में + 0.775 है जो चेन्नई से थोड़ा सा ही बेहतर है लेकिन इसके चलते ही लखनऊ अब नंबर 3 के पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुई है यानी कि उन्हें बाकी टीमों से कड़ी चुनौती मिल रही है

तो वहीं दोस्तों दूसरे नंबर पर अब कोलकाता की टीम मौजूद है जिन्हें चेन्नई के खिलाफ अपने 2024 सीजन की पहली हार नसीब हुई है हालांकि उससे उन्हें कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है जी हां दूसरी पोजीशन पर मौजूद गंभीर की कोलकाता ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपने 3 मैच में जीत दर्ज की है और चेन्नई के खिलाफ उन्हें एकमात्र हार मिली है जिसके चलते उनके 6 अंक हो चुके हैं इस बीच कोलकाता की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में +1.528 हो चुका है है जो सभी टीमों से बेहतर है हालांकि राजस्थान की पिछली जीत ने उन्हें अब प्वाइंट्स टेबल की बेताज बादशाह के रूप में ला खड़ा किया और राजस्थान सबसे ऊपर मौजूद है

जी हां दोस्तों राजस्थान की क्रिकेट टीम अब सबसे ऊपर नंबर वन की पोजीशन पर कब्जा जमा कर बैठी है उन्होंने अब तक पूरे टूर्नामेंट में लगातार कुल चार मैच खेले हैं और काबिले तारीफ तो यह है कि उन्हें एक बार भी कोई भी टीम हराने में कामयाब नहीं हो पाई है यानी कि लगातार चार मैचो में 4 जीत हासिल करने वाली राजस्थान की क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा आठ अंक हैं जो उन्हें नंबर वन बनाने के लिए काफी था साथ ही उनका रन रेट भी काफी बेहतरीन है उनका रन रेट प्लस 1.120 का है जो कई टीमों से बेहतर है यानी कि राजस्थान ने तो अब तक के आईपीएल में सभी काम बिल्कुल सही किए और संजू की कप्तानी में वह अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं

तो वही प्वाइंट्स टेबल के बाद अब ऑरेंज कैप के बारे में बात करें तो अब सबसे ऊपर विराट कोहली मौजूद है जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ लगाए गए शतक की बदौलत 316 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात के साइ सुदर्शन 191 रन बनाकर कब्जा जमा चुके हैं और तीसरे नंबर पर रियान पराग 185 रन बनाकर मौजूद है यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप 3 भारतीय ऑरेंज कैप की रेस में शोभा बढ़ा रहे हैं इसके अलावा पर्पल कैप के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर मुस्तफिजुर रहमान 9 विकेट लेकर मौजूद है तो वही नंबर दो के पायदान पर उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं आठ विकेतों के साथ युजवेंद्र चहल तो तीसरे नंबर पर 7 विकेट लेकर खलील अहमद भी रेस में बने हुए हैं यानी की कंपटीशन तो काफी तगड़ा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here