Shaheen Afridi Record: तेज गेंदबाजों के वजह से क्रिकेट जगत में पहचाने जाने वाली पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर से एक जबरदस्त तेज गेंदबाज को क्रिकेट जगत को दिया है जो अब क्रिकेट जगत में तहलका मचता दिख रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे शाहीन शाह अफरीदी की जिन्होंने इंग्लैंड में चल रहे ब्लास्ट टी 20 में अपने जबरदस्त गेंदबाजी के बदौलत कुछ ऐसा किया है जो की अब रिकॉर्ड बन गया है।

इनिंग के पहले ही ओवर में लिया चार विकेट

गौरतलब हो की अपने घातक गेंदबाजी के वजह से क्रिकेट जगत में अपना नाम बना चुके इस गेंदबाज ने नॉटिघम शायर के तरफ से खेलते हुए बीते रात 30 जून को वारविक शायर के खिलाफ ट्रेंट ब्रीज़ मैदान पर खेले जा रहे मुक़ाबले में पहले ही ओवर में चार विकेट लेकर खेल का रुख ही बदल दिया आपको बता दे की अपने पहले ही ओवर डालने आये इस गेंदबाज ने अपने पहले ही गेंद पर जबरदस्त यॉर्कर के बदौलत विपक्षी टीम के ओपनर बल्लेबाज अलेक्स डेविस को LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इसके बाद अगली गेंद पर एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी के बदौलत क्रिस बेंजामिन को गोल्डन डक पर बोल्ड कर वापस पवेलिओं का राष्ट दिखा दिया इसके बाद तीसरे और चौथे गेंद पर बल्लेबाजों ने 2 सिंगल्स लिए लेकिन पांचवें और छठे गेंद गेंद पर फिर से विकेट लेकर इस गेंदबाज ने सबको चौका दिया आपको बता दे की ओवर के पांचवें गेंद पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज डॉन मुजाले ने कवर के हाथों में गेंद दे मारी और पवेलियन का रष्टा नापते नजर आये वही गेंद पर इस गेंदबाज ने एड बर्नाड को क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन का राष्ट दिखा दिया।

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है अफरीदी

आपको बता दे की जैसे ही इस गेंदबाज ने ओवर के आखिरी गेंद पर बर्नाड को आउट किया वैसे ही मैदान पर तहलका मच गया और हो भी क्यों न एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले यह पहले गेंदबाज बन गए है। हालाँकि आपको बता दे की ऐसे कई गेंद हुए है जिन्होंने एक ही ओवर 3 विकेट लिए हो या फिर हैट्रिक भी लिया हो मगर ऐसा पहली बार हुआ है की किसी गेंदबाज ने इनिंग के पहली ही ओवर किसी भी लीग में 4 विकेट लेने में कामयाब हो सके हो ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है की यह गेंदबाज आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में किस ले में गेंदबाजी करता नजर आता है और भारत के लिए कितनी मुश्किल खरा कर पता है आपको बता दे की भारत दोनों ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा और यह तय है की भारत के खलाफ होने वाले दोनों मुक़ाबले में यह गेंदबाज पाकिस्तान टीम का हिस्सा जरूर होगा।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े: Chief Selector India: अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना हुआ लगभग तय, अब ऐसे जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here