ASIA CUP 2022 : एशिया कप जीत या हार? इन तीन खिलाडियों को बाहर करना पड़ सकता है महँगा

0
1593

8 अगस्त की शाम को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई । जिसमें भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया। हालांकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जिनको शामिल ना करना अब भारतीय टीम के लिए महंगा पड़ सकता है। शायद इसकी वजह से भारतीय टीम को यह एशिया कप भी गवाना पड़ सकता है। आगे हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे, कि कौन है वह तीन खिलाड़ी जिनको बीसीसीआई ने एशिया कप में शामिल ना करके बहुत बड़ी गलती की है-

1.ईशान किशन

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं, ईशान किशन यह भारतीय टीम के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज है। एशिया कप की भारतीय टीम में केवल दो ही ओपनर बल्लेबाज हैं।रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा कोई भी ओपनर बल्लेबाज नहीं है। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं। हालांकि भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली मौजूद हैं जो किसी एक खिलाड़ी के साथ ओपन कर सकते हैं। लेकिन यह है पूरी तरह से ओपनर बल्लेबाज नहीं है। यह मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते हैं। इसीलिए बीसीसीआई को भारतीय टीम में ईशान किशन को बैकअप ओपनर के लिए शामिल करना चाहिए था। ईशान किशन को टीम में शामिल ना करना भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है।

1.संजू सैमसन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर संजू सैमसन। यह बल्लेबाज अभी अपनी बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पहले तो आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा और उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में आकर भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। इन्होंने अभी हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। जिसके चलते सभी को उम्मीद थी, कि इनको शायद एशिया कप के लिए टीम में चुना जाए। लेकिन बीसीसीआई ने इनको भारतीय टीम में कोई जगह नहीं दी है । यह एक बेहद ही बेहतरीन फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज है दिनेश कार्तिक के स्थान पर बीसीसीआई इस युवा बल्लेबाज को एशिया कप के लिए टीम में रख सकती थी।

3.मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं भारत की टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इनका प्रदर्शन इस साल भी बेहद ही लाजवाब रहा है। इन्होंने पहले तो आईपीएल में अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में आकर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज दौरे में अपने शानदार गेंदबाजी से जलवा बिखेरा। जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद सभी को यही उम्मीद थी कि शायद इस अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाए। लेकिन मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने की बजाय बीसीसीआई ने आवेश खान को टीम में जगह दी है। हालांकि अगर एक मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो आवेश खान ने भारतीय टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here