T20 WORLD CUP SL VS NAM : एशिया चैम्पियन श्रीलंका को कमजोर नामीबिया ने 55 रनों रौंदा,देखिये पूरी हाईलाइट

0
2036

एशिया के शेर हुए विश्व कप में ढेर । पहले ही मुकाबले में विश्व कप विजेता श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार ।नामीबिया ने जीता विश्व कप का पहला मुकाबला । श्रीलंका हो सकती है विश्व कप की रेस से बाहर।

टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है और इसके पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया | नामीबिया ने श्रीलंका को रविवार को खेले गए मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया । नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया था । इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी ।

नामीबिया के दिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही । ओपनर पथुम निशंका और कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे ।धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर आउट हुए । दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल सके ।इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े Iराजपक्षे 20 रन बनाकर आउट हुए । जबकि शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे ।उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया । इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर सका | इस तरह पूरी टीम 19 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।

नामीबिया के लिए Jan Frylnik 28 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। जिनके साथ JJ smit ने भी 16 गेंदों पर 31 रन बनाए ।इसकी बदौलत नामीबिया 163 रन बना पाई ।गेंदबाजी करते हुए भी J . Frylnik ने दो विकेट हासिल किए | उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया । श्रीलंका के लिए अब आगे का सफर काफी मुश्किल होने वाला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here