TNPL: तमिलनाडू प्रीमियर लीग के qualifier 2 के दौरान हुआ कुछ ऐसा की देखने वाले के खड़े हो गए रौंगटे, आखिरी 12 गेंदों में चाहिए थे 37 रन तभी आया बल्लेबाजों का कहर और गेंदबाज रह गए दंग, एक ओवर बने इतने रन की बन गया इतिहास, 6 गेंदों में 33 रन बना इन दो युवा बल्लेबाजों ने दिलाई अपने टीम को जीत, इस तरह के तबरतौर बल्लेबाज देख स्पेक्टेटर भी रह गए दंग।

कुछ ऐसा हुआ 19वे ओवर तक

गौरतलब हो की इन दिनों आईपीएल के तर्ज पर ही पूरे देश में अलग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा स्टेट लेवल पर t 20 लीग का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में तमिलनाडु में TNPL का आयोजन करवाया जा रहा है जो की अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है और अब इस लीग के क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे है इसी कड़ी में बीते दिनों TNPL के क्वालीफायर 2 का आयोजन किया जा रहा था जिसमे लीग के दो टीमें नेल्लाई रॉयल्स किंग्स और डीडीगुल ड्रैगन्स आमने सामने थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडिगुल ड्रैगन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवां कर 185 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाबी दर्ज कर ली जिसके जबाव में उतरे नेल्लाई रॉयल्स किंग्स ने 18 ओवरों के समापति तक 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे और यहां से इस टीम को जीतने के लिए और 37 रनों की जरूरत थी और जिस अंदाज में ड्रैगन के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे उसे देख कर यही लग रहा था की यहां से नेल्लाई रॉयल्स किंग्स का जीत पाना मुश्किल होने वाला है लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और तभी नेल्लाई रॉयल्स किंग्स के बल्लेबाजों से 19 वे ओवर में कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए।

19वे ओवर में हुआ कुछ ऐसा

जी हां जब नेल्लाई रॉयल्स किंग्स की नैया मझधार में फसी थी तब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज रितिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी और इन्ही दोनो बल्लेबाजों के कंधों पर थी अपने टीम को पार लगाने की जिम्मेदारी जो की एक समय नामुमकिन सा लग रहा था लेकिन भरे मैदान चमत्कार होता नजर आया जी हां आपको बता दे की अपने पारी के 19 वे ओवरों में दोनो बल्लेबाजों ने सबको हैरान कर दिया और 33 रन जोड़ डाले आपको बता दे ड्रैगन्स के तरफ से गेंदबाजी करने आए जी किशोर ने जैसे ही अपना ओवर डालना शुरू किया वैसे ही बल्लेबाज ईश्वरन ने उनका स्वागत छक्के से किया इसके बाद लगातार इस ओवर के पहले 3 गेंद पर ईश्वरन ने लगातार 3 छक्के जड़े इसके बाद उन्होंने ने चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपने साथी बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और तब ड्रैगन की टीम को लगा अब रन नही पड़ेंगे लेकिन यहां तो खरबूजा खरबूजे को देख कर रंग बदलने को तैयार बैठा था और क्रीज पर आते ही अजितेश ने भी जबरदस्त शॉट खेला और गेंद को छक्के के लिए हवाई यात्रा पर भेज दिया जिसके बाद दबाव पूरी तरह गेंदबाज पर देखने को मिल रहा था और यही कारण रहा की गेंदबाज ने अगला और ओवर के पांचवें गेंद पर नोबॉल फेंक दिया और इसका फायदा बल्लेबाजों ने जम कर उठाया और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया अपनी टीम के लिए एक ही ओवर में 33 रन जोड़ डाले और इसी 33 रन के साथ इन दोनो बल्लेबाज ने न मुमकिन सी लग रही जीत को अपने टीम के झोली में रख दिया और इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े: Indian Playing 11: इतने बजे शुरू होगा पहला टेस्ट, ईशान और जैस्वाल के आने से बदल गयी है प्लेइंग 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here