VIRAT CENTURY : विराट के शतक के दीवाने हुए पाकिस्तानी दिग्गज,दिए होश उड़ाने वाले बयान,VIDEO

0
1933

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1000 से भी अधिक दिनों के लंबे इंतजार के बाद अपना 71 वां शतक लगाकर क्रिकेट जगत में अपना डंका बजवा दिया है .
उनके इस शानदार उपलब्धि के बाद दुनिया भर से लगातार उन्हें बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं लेकिन विराट के इस शतक के बाद हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की जा रही है और पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने विराट कोहली को उनके इस शतक पर बधाई संदेश दिए हैं .

विराट कोहली वर्तमान में इस सदी के सबसे महानतम बल्लेबाज माने जाते हैं .विराट कोहली का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं क्रिकेट खेलने वाले हर एक देश के लोग विराट कोहली के फैन है .

क्यों विराट का शतक है इतना खास –

हालांकि विराट कोहली लंबे समय से एक शतकीय पारी का इंतजार कर रहे थे जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक इसका करना पड़ा और उनके साथ उनके समर्थकों ने को भी उनके इस शतक का बेसब्री से इंतजार था और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने ना सिर्फ अपना 71 वां शतक जड़ा बल्कि T20 इंटरनेशनल में भी यह उनका पहला शतक है .जिसके लिए उन्हें 10 से भी अधिक सालों का इंतजार करना पड़ा .

शोएब अख्तर का बयान –

विराट कोहली की इस शानदार पारी के बाद पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि –

“आखिरकार विराट कोहली ने शानदार वापसी कर ली उनका यह 71 वां शतक उनके करियर का सबसे शानदार फल है जिसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है ”

विराट के शतक पर वकार यूनुस हुए नतमस्तक –

शोएब अख्तर के बाद एक और पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस ने भी विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं उन्होंने कहा है कि –

” फॉर्म इज टेंपरेरी क्लास इज परमानेंट ” ,विराट कोहली की व्यापारी उनके विश्व जगत में रुतबे को दर्शाती है , विराट की वापसी को देख कर बहुत अच्छा लगा ”

आप विश्व क्रिकेट के असली किंग है –

इन्हीं के साथ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भी विराट कोहली कि इस बल्लेबाजी से बेहद खुश नजर आए और विराट कोहली को बधाई देते हुए कहा कि – ” बल्लेबाज की फॉर्म मैं तो कमी आ सकती है लेकिन उसकी क्लास परमानेंट होती है ,विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना हमेशा ही एक ग्रेट फीलिंग देता है .
विराट ने आज एक शानदार शतक जड़ा है ,आप विश्व क्रिकेट के असली किंग हैं . ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here