आईपीएल के रोमांचक सफर के बाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि अब क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट का दौर आ चुका है भारतीय क्रिकेट की असली चुनौती इंग्लैंड की परिस्थिति में होने वाली है जहां सामने एक तो कंगारुओं की सितारों से सजी टीम उनकी धज्जियां उड़ाने का बेकरार है तो वहीं दूसरी तरफ दाव पर भारतीय क्रिकेट का सम्मान और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी लगी हुई है लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम किसी भी कीमत पर इस बार तो गलती करने के लिए तैयार नहीं है टेस्ट क्रिकेट का तड़का लगने वाला है।

लेकिन यह चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है ऑस्ट्रेलिया का हर एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है उनके पास लाजवबाब बल्लेबाजों से लेकर शानदार गेंदबाजों का ऐसा दल तैयार है जो चुटकियों में भारतीय खेमे को तहस-नहस करने का दम रखता है ऐसे में पूरा क्रिकेट जगत ऑस्ट्रेलिया के साथ है वहीं भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जा रहा है लेकिन भारतीय टीम का डर ऑस्ट्रेलिया के चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता है ऐसे में इस मुकाबले में रोमांच को एक बार फिर अपनी सारी हदों को पार करने वाला है।

कब खेला जाना है यह मुक़ाबला और कैसा रहने वाला मौसम ?

आपको बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की सरजमी पर लंदन के ओवल में खेला जाना है जो 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा वही फाइनल जैसे इतने अहम मैच के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी सुनिश्चित किया है जो 12 जून को रहने वाला है यह इसलिए भी बेहद जरूरी था क्योंकि इस मुकाबले में बारिश संकट के बादल पैदा कर सकती है क्योंकि इंग्लैंड का मौसम कभी भी करवट बदल सकता है ऐसे में 6 दिनों के इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के पास मुकाबला जीतने का पूरा मौका उपलब्ध रहेगा

आपको बता दें यह महा मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा जिसका प्रसारणा 2:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा इस मुकाबले का लुत्फ आप हिंदुस्तान में अपनी टीवी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से उठा सकते हैं वही जिओसिनेमा के पास अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के राइट्स मौजूद नहीं है ऐसे में आपको दोबारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार में वापसी करनी पड़ेगी और अपने मोबाइल पर उसका आनंद उठाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा जो फैंस के लिए इतनी बड़ी खुशखबरी नहीं है।

कैसा होगा ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग एलेवेन?

बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए हमें उस्मान ख्वाजा के साथ डेविड वॉर्नर की जोड़ी नजर आ सकती है यह दोनों ही बाएं हाथ के खूंखार बल्लेबाज भारतीय टीम को पल भर में तहस-नहस कर सकते हैं तो वही मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पास मार्नस लाबुशाने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ जैसे दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज है जिनसे पार पाना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है

वही विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का तगड़ा अनुभव प्राप्त है तो वहीं अब बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया की सबसे मजबूत कड़ी गेंदबाजी की तो उनके पास 3 सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के रूप में मौजूद हैं तो वहीं नेथन लायन तो भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करते हैं हालाकी हेजलवुड इंजरी के चलते इस टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं है यह ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका है लेकिन उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पास स्कॉट बोलैंड जैसे धाकड़ गेंदबाज का विकल्प मौजूद है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाफ डब्ल्यू टी सी फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए सज्ज है

कैसा होगा भारत का प्लेइंग एलेवेन?

वहीं दूसरी तरफ दोस्तों भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से निश्चित नहीं हुई है हालांकि बल्लेबाजों में तो कोई भी परेशानी नहीं है ओपनिंग क्रम में कप्तान रोहित के साथ हमें शानदार फॉर्म में चल रहे शुभ्मन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं तो वहीं मध्यक्रम में भारतीय क्रिकेट की दीवार चेतेश्वर पुजारा के साथ किंग कोहली और आईपीएल में तबाही मचा चुके अजिंक्य रहाणे के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से पार पाने की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है नंबर 6 के पायदान पर विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन और के एस भरत के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है जिसका फाइनल फैसला टीम मैनेजमेंट का रहेगा।

इसके बाद दोस्तों इंग्लैंड में फिरकी का ज्यादा कुछ असर नहीं होता है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता है कि ऑलराउंडर की सूची में अश्विन जाडेजा और शार्दुल ठाकुर में से कौन से दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है वैसे परिस्थितियों के हिसाब से जाडेजा और शार्दुल का पलड़ा भारी है ऐसे में अश्विन को आराम दिया जा सकता है लेकिन यह असंभव सा लगता है सामने ऑस्ट्रेलिया हो और रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में ना खेले यह हो ही नहीं सकता तो वहीं तेज गेंदबाजी क्रम भारतीय टीम का बेहद मजबूत है मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया को तहस-नहस करने की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here