3rd t20 live IND vs Wi: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच t 20 सीरीज की शुरुआत बीते दिनों ब्रेन लारा स्टेडियम कर खेल कर हो चुकी है, जिसमे वेस्टइंडीज ने भारत को चारो खाने चित कर जीत दर्ज करने में कामयाबी हशील कर ली थी, जिसके बाद सबको यह उम्मीद थी की भारत इस हार का बदला लेगी और पलट वार करेगी लेकिन ऐसा कुछ हो न हो सका और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में भी हार का सामना किया और इन्ही दोनो जीतों के साथ वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में दो जीरो से बढ़त बना ली है, जिसके कारण भारत के लिए बाकी बचे तीन मैच नॉक आउट के मुकाबले हो गए है, जिसको हर हाल में उनको जीतना ही होगा, ऐसे में आपको बता दे की इस सीरीज का तीसरा मुकाबला भी वही खेला जाएगा जहां दूसरा खेला गया है, प्रोविंडेंस स्टेडियम गयाना में भारत के समय के हिसाब से रात के 8 बजे से।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या तय समय से यह मुकाबला शुरू हो पाएगा, ज़बाब है नही, आखिर क्यों तो इसका ज़बाब भी बिलकुल साफ है क्यों की अभी तक जो इनपुट निकल कर बाहर आए है उनके मुताबिक वेस्टइंडीज के मौसम विभाग ने ये चेतावनी दी है, की सुबह 12 बजे से लेकर 1 बजे तक जोड़ों की बारिश हो सकती है, जिसके कारण मैच में बाधा उत्पन हो सकती है और मुकाबले को डिले भी किया जा सकता है, ऐसे में आपको बता दे की यही वो कारण है जिसको भारतीय फैंस से लेकर टीम मैनेजमेंट तक निराश नजर आ रहे है और इस मुकाबले के पूरा होने तक बारिश न हो इसलिए भगवान के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे है ताकि मुकाबला पूरा खेला जा सके, और भारत को सीरीज जीतने में कोई तकलीफ न हो सके।

ऐसे में आपको बता दे की अगर यह मुकाबला बारिश में धुल जाति है तो इस स्थिति में सीरीज के बस 2 मैच और बचेंगे जिनको जीत कर भी भारत इस सीरीज को जीत पाने में कामयाब नही हो पाएगी और कहीं बचे 2 में से 1 मैच भी अगर वेस्टइंडीज जीत जायेगी तो इस सीरीज का नतीजा भारत के लिए और बाद से बत्तर हो जायेगा।

मौसम के बाद करे पिच की तो इस मैदान का वही रहने की उम्मीद है जो दूसरे मैच में थी और दूसरे मैच की ही तरह पिच पहले इनिंग के दौरान बल्लेबाजों की मदद करता नजर आएगा, वही दूसरे इनिंग में गेंदबाजी आसान नजर आएगी जिसका फायदा उठाने का दोनो ही टीमें दिखेंगी और टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करती नजर आएगी, ऐसे में आपको बता दे की पहले बल्लेबाजी करते इस पिच का एवरेज स्कोर 150 से लेकर 190 तक का है वही जीत परसेंटेज भी यही दरसाते है की पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही अधिक मैच में जीत दर्ज करने सफल रही है ऐसे में यह कहना की जो भी टीम बल्लेबाजी करेगी वो तभी मचाते नजर आएंगी और गेंदबाजों पर जम कर बरेशेंगी।

ऐसे में मौसम और पिच रिपोर्ट के बाद बात करे प्लेइंग 11 की भारत की तरफ से बल्लेबाजी में बदलाब होता नजर आ सकता है और ईशान के साथ जयसवाल को ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है और शुभमन गिल को इस मैच में रेस्ट मिल सकता है, वही तीसरे पर सूर्य कुमार यादव को मौका दिया जायेगा और जिसके बाद चौथे नंबर पर हमे एक बार फिर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे वहीं पांचवें स्थान पर संजू सैमसन को मौका दिया जायेगा जबकि छठे स्थान से ऑलराउंडर की भूमिका शुरू हो जाएगी जिसको लीड करते खुद कप्तान हार्दिक पांड्या नजर वाले है, जिसके बाद सातवें स्थान पर अक्षर पटेल को मौका दिया जायेगा, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों की बाड़ी आ जायेगी और सबसे पहले अर्शदीप सिंह को मौका दिया जायेगा वहीं उनके भी जोड़ीदार को बदला जा सकता है और पिछले मुकाबले में कुछ गलतियां करने वाले मुकेश कुमार की जगह भारतीय कप्तान इस मुकाबले में आवेश खान को मौका देते नजर आयेंगे, वही स्पिन गेंदबाजी की कमान हमें एक बार फिर बिश्नोई और चहल के कंधों पर नजर आने वाली है।

ये भी पढ़े: 3rd t20 playing 11 IND VS WI: तीसरे t20 से पहले बदल गयी भारत की प्लेइंग 11, अब गिल को बहार कर इस खिलाडी को देंगे हार्दिक टीम में जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here