Kuldeep Yadav Records: भारत के चमकते सितारे और चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में एक फिर से दिखाया अपने गेंदबाजी का जलवा, खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपने फिरकी में फंसा कुलदीप ने रच दिया इतिहास, जिसका पीछा कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए नहीं होने वाला आसान, तो कौन सा रिकॉर्ड किया है इस गेंदबाज ने अपने नाम बताएंगे आपको तो पूरा जरूर पढ़े।

वेस्टइंडीज के तरफ से हो रही लगातार विषपोट्टक बल्लेबाजी को काउंटर करने के लिए जैसे ही कप्तान ने अपने तुरूप के इक्के को लगाया, वैसे ही गेंदबाजी करने आए आए कुलदीप यादव ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया, और विकेट निकाल के अपने कप्तान को दिए, हालाकी इस गेंदबाज को भी आज काम पिटाई नही लगी, पूरन से लेकर चार्ल्स और किंग्स ने कई मौकों पर धोया, मगर इसके बाबजूद भी इस गेंदबाज ने इस तरह के आक्रमण को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को झटका दिया।

ऐसे में आपको बता दे की कुलदीप यादव ने इस मैच में पहले चार्ल्स को अपना शिकार बनाया, हालाकी अंपायर ने कुलदीप के इस अपील को नकार दिया था, लेकिन कप्तान ने अपने इस गेंदबाज के ऊपर पूरा भरोसा दिखाया और रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने चार्ल्स को बड़े स्क्रीन पर आउट पाया और फील्ड अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा, और कुलदीप का तांडव यहां से शुरू अपना पहला विकेट चार्ल्स के तौर पर लेने के बाद आत्मविश्वास से भरे इस गेंदबाज ने इसके बाद पूरन को सैमसन के हाथों स्टंप करवा कर इस बल्लेबाज को भी कुलदीप ने चलता किया, हालाकी पूरन ने इससे पहले ठीक पिछले ओवर में ही आगे निकल कर एक छक्का भी जड़ा था, लेकिन इसके बाबजूद इस गेंदबाज ने उनको लगातार उसी अंदाज में गेंदबाजी की और जाल में फंसाने में कामयाब रहे। पूरन के बाद इसी ओवर में अगला शिकार इस शिकारी ने ब्रैंडन किंग को चलता किया, और जैसे ही इस गेंदबाज ने किंग्स को चलता किया वैसे ही t 20 के किंग बन गए।

किंग को आउट करते ही कुलदीप यादव का t 20 मैच में 50 विकेट भी पूरा हुआ, और यह गेंदबाज t 20 में ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए है, ऐसे में आपको बता दे की कुलदीप यादव ने ऐसे करने में मात्र 638 गेंदों का इस्तमाल किया है और इसी के साथ वो दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए है, इस लिस्ट को अभी भी श्रीलंका के अजंता मेंडिस कर रहे जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के मात्र 600 गेंदों का इस्तमाल किया है। वहीं उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते करते अपने जोड़ीदार चहल को भी काफी पीछे छोड़ दिया ऐसे में आपको बता दे की कुलदीप ने 50 विकेट लेने के लिए 30 मैचों का उपयोग किया वही उनके जोड़ीदार चहल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 34 मैचों का सहारा लिया, वही बात करे इस टेबल को टॉप करने वाले दुनिया के गेंदबाज की तो इस लिस्ट को भी मेंडिस ही टॉप कर रहे है, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 26 मैचों का उपयोग किया था।

ये भी पढ़े: 3rd t20 live IND vs Wi: इतने बजे से शुरू होगा तीसरा t20, दो बड़े बदलावों के उतरेगी भारतीय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here