BIG BREAKING : BCCI का बड़ा ऐलान कप्तानी से रोहित का पत्ता साफ़ अब हार्दिक होंगे नए भारतीय कप्तान!

0
2051

सिलेक्शन कमेटी के बाद कटने जा रहा है रोहित का पत्ता। बहुत जल्द कप्तानी छीन हार्दिक बन सकते हैं भारत के नियमित कप्तान। बदलाव के दौर में हार्दिक हैं सभी की पहली पसंद।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली करारी हार ने भारतीय क्रिकेट को झकझोर दिया है। पहले बदलाव की आंधी में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर युवा ब्रिगेड का चुनाव न्यूजीलैंड दौरे के लिए किया गया। अब बीसीसीआई ने चेतन शर्मा के साथ पूरी सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी लेकिन इस कड़े फैसले के बाद रोहित शर्मा पर भी कप्तानी छिनने की तलवार लटक रही है।

Hardik Pandya of India looks on during an India training session ahead of the New Zealand and India T20 International series, at Basin Reserve on...

वर्तमान में रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में इंडियन टीम के मुख्य कप्तान हैं, लेकिन बीते समय में ऐसे कम ही मौके देखे गए जब उन्होंने लगातार टीम की अगुवाई की। t20 विश्व कप में भी रोहित की फॉर्म भारतीय टीम की नाकामी का बड़ा कारण थी। इन्हीं सब के मद्देनजर अब रोहित को कप्तानी से बाहर कर किसी युवा खिलाड़ी को भारत की कमान सौंपने की चर्चा तेज हो गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह कप्तान की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी। बीसीसीआई ने नई सेलेक्शन टीम बनाने का आमंत्रण जारी कर दिया है और इस नई सेलेक्शन टीम के ऊपर स्प्लिट कैप्टेंसी खोजने का काम होगा। भारतीय टीम वर्तमान में न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां हार्दिक के हाथों में भारतीय टीम की बागडोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here