Women Cricket: गौरतलब हो की एशिया में महिला क्रिकेटरों के लिए पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन किया जा रहा था और हर बार के तरह इस बार भी भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए इस एसीसी वूमेंस इमर्जिंग टीम्स कप 2023 के पहले एडिशन के फाइनल मुकाबले को जीत के खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है और सब लोग महिला क्रिकेट टीम के इस तरह के प्रदर्शन से प्रभावित हो कर उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे है। एशिया कप के इस ट्रॉफी  को जीतने के लिए भारत के इस टीम को फाइनल में टीम बांग्लादेश से पार पाना था जहां हमारी टीम ने बांग्लादेश की टीम को बड़े ही आसान तरीके से 31 रनों से पीछे छोड़ एक आरामदायक जीत दर्ज की टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने ही अहम रोल अदा किया।

कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन

एसीसी वूमेंस इमर्जिंग टीम्स कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थीं। जहां टीम इंडिया की कप्तान श्वेता सेहरावत ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए जहां पहले विकेट के लिए कप्तान श्वेता सेहरावत और यू छेत्री ने 28 रन की साझेदारी की 43 रन पर यू छेत्री भी पवेलियन लौट गईं, इसके बाद जी तृषा और कनिका आहूजा ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की टीम इंडिया की ओर दिनेश वृंदा 36 और कनिका आहूजा 30 ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। बांगलादेश की ओर से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 विकेट लिए, संजीदा अख्तर और राबेया ख़ान के खाते में 1-1 विकेट गया।

कैसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन

128 रनों के छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई मात्र 12 रन पर ही बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया। 19 रन पर शती रानी भी पवेलियन लौट गईं। बांग्लादेश को अपनी कप्तान लता मोंडल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन श्रेयंका पाटिल ने मात्र 3 रनों पर ही उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बांगलादेश का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकता हुआ नजर नहीं आया और भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज दहाई के आँकड़े को भी नहीं छू सके अंत में पूरी टीम मात्र 96 रनों पर ढेर हो गई वही आपको बता दे की बगलादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा 17 रन नहिदा अख्तर ने बनाए वही बात करे भारतीय गेंदबाजों की तो टीम इंडिया की ओर से श्रेयंका पाटिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 13 रन देके 4 विकेट अपने नाम किए मन्नत कश्यप ने 3 विकेट विकेट चटकाए कनिका आहूजा के खाते में 2 विकेट गए, तीतस सिद्धू को भी 1 सफलता मिली और इन्ही गेंदबाजों के बदौलत जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई।

देखिये वीडियो: Asia Cup 2023: बांग्लादेश को फाइनल में पटखनी देकर भारत ने एशिया कप जीतकर रचा इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here