Ashwin 500 Wicket: 500 विकेट हासिल कर एलिट सूची में नाम शामिल करने वाले अश्विन को दुनिया भर के दिग्गजों ने दी शाबाशी, जानिए किसने क्या कहा !

0
143

Ashwin 500 Wicket: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिया है वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं उनसे पहले ये कारनामा दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने किया था वहीं, आर अश्विन-अनिल कुंबले के अलावा क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सके हैं

जी हां रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 98 टेस्ट मैच की 184 पारियां ली हैं इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है अनिल कुंबले ने 105 मैचों में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे

इसके दम पर ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर आ चुके हैं वहीं, अनिल कुंबले इस लिस्ट में सबसे आगे हैं अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट लिए हैं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे नंबर पर हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 728 विकेट ले चुके हैं यानी कि इस तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन रवि चंद्र अश्विन के लिए बेहद यादगार साबित हुआ है और उनका नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है जिसके बाद तो हर तरफ से उन्हें बधाई संदेश मिले रहे हैं

टीम इंडिया के उनके साथी युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा – ” ऐस अन्ना, व्हाट अ लेजेंड 500 और उसके बाद भी गिनती चालू है “इसके साथ ही उन्होंने अश्विन को सैल्यूट करते हुए एक इमोजी भी पोस्ट किया

तो वही मोहम्मद कैफ ने भी अश्विन को बधाई देते हुए लिखा – ” ऐस अन्ना 5 विकेट चौकन्ना आपको एक बहुत ज्यादा स्पेशल माइलस्टोन के लिए बहुत-बहुत बधाई ”

उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अश्विन को बधाई देते हुए लिखा – ” 500 टेस्ट विकेट लाखों में एक गेंदबाज के लिए , आपके नाम में ही जीत है और स्पिन गेंदबाज के तौर पर आप एक चैंपियन है ..500 विकेट टेस्ट क्रिकेट में लेना एक बहुत बड़ा माइलेज स्टोन है बहुत-बहुत बधाई हो चैंपियन ”

तो उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “चेन्नई से क्रिकेट जगत तक रविचंद्रन अश्विन के 500 टेस्ट विकेट तक का सफर धैर्य छल और बेजोड़ कौशल की गाथा है, एक स्मारकीय उपलब्धि जो क्रिकेट इतिहास में उनकी विरासत को मजबूत करती है शाबाश अश्विन ”

उनके अलावा नेथन लियोन ने भी अश्विन को बधाई देते हुए कहा – “हेलो ऐस मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं टेस्ट में 500 विकेट लेने के लिए, आपकी गेंदबाजी देखना एक सुखद अनुभव था आपने जो यह माइल स्टोन हासिल किया है इसे देखकर मेरे दिल में आपके लिए इज्जत और भी बढ़ गई है जिस तरीके से अपने स्किल सेट के जरिए लगातार सीखा और सफलता हासिल की उसके लिए आपको खूब बधाई ”

तो वही भारत के सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज या कहे लीजेंड अनिल कुंबले ने भी अश्विन को बधाई देते हुए कहा – “अश्विन एक बेहद ही चालक गेंदबाज है वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को फसाना जानते हैं उन्हें इस माइलस्टोन की खूब-खूब बधाई अब तो उन्हें कम से कम टेस्ट में 625 या 630 विकेट लेने पड़ेंगे उस काम में मैं बिल्कुल भी नहीं मानने वाला हूं “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here