R Ashwin: देखिए कैसे टेस्ट क्रिकेट के किंग बने आर अश्विन, अनिल कुंबले से लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे !

0
213

R Ashwin:  भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 445 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी इस बढ़त का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो बेहतरीन शुरुआत अपनी टीम को दी दोनों अपनारों ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी पूरी की दोनों बल्लेबाज बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा विकेट की तलाश में 14 वां ओवर फेंकने के लिए गेंद अश्विन के हाथों में थमाई और अश्विन ने उनके उम्मीद पर खड़े होते हुए अपने ओवर की पहले ही गेंद पर जैक क्रोली को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम इंडिया को पहला विकेट दिला दिया बल्कि टीम इंडिया को मैच में वापसी करा दिया

इस विकेट के साथ अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 500 विकेट पूरा कर लिया वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए अश्विन से पहले यह कारनामा दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने किया था वहीं और अश्विन अनिल कुंबले के अलावा क्रिकेट इतिहास में कुल आठ गेंदबाजों ने भी 500 विकेट टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 98 टेस्ट मैच की 184 पारियां खेली है इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है अनिल कुंबले ने 105 मैंचो में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे वहीं टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के मुखिया मुरलीधरन के नाम है मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचो में 500 विकेट लिए थे

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अनिल कुंबले इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 728 विकेट ले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here