IPL 2024 Points Table : राजस्थान की हार के बाद बदल गया पूरा अंकतालिका, कौन बना नंबर 1, कौन है सबसे नीचे

0
9

IPL 2024 Points Table : प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे से बात करें तो आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर या कहें बॉटम पर पिछले 16 सालों से सिर्फ दिल जीतने वाली बेंगलुरु की टीम मौजूद है हालांकि उन्होंने लगातार अपने पिछले दो मुकाबलो में धमाकेदार जीत अर्जित कर जीत की लय हासिल की और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को पंख लगा दिए .. इस समय बेंगलुरु की टीम टोटल 10 मुकाबले सीजन में खेल चुकी है जिनमें उन्हें 3 मैचेस में जीत मिली है बाकी के 7 मुकाबलों में उन्हें बेहद शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा है

इसलिए बेंगलुरु की टीम केवल 6 पॉइंट्स के साथ टेबल में दसवे पायदान पर है और इस समय उनका नेट रन रेट माइनस 0.415 है जो बेहद निराशा जनक है यानी कि अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है लेकिन अभी भी लगातार अपने सारे मैच जीत कर वह प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा कर सकते हैं लेकिन बावजूद उसके उनके प्लेऑफ में जाने की आशाएं केवल एक परसेंट रह गई है और उन्हें दूसरों पर डिपेंड रहना पड़ेगा यानी बेंगलुरु को तो इस बार आईपीएल ट्रॉफी का सपना भूल जाना चाहिए

तो वही दोस्तों नीचे से 9 वे पायदान पर कोहली के जिगरी दोस्त रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस मौजूद है और हैदराबाद की जीत के बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जरूर कुछ परसेंट बढी है जी हां आपको बता दे हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम कुल 10 मुकाबले खेल चुकी है और अब तक मुंबई इंडियंस तीन मैचो में बेमिसाल जीत के साथ मात्र 6 अंक कमा पाई है हालांकि बाकी के 7 मुकाबलो में उन्हें बुरी तरीके से हार का मुंह देखना पड़ा है जिसके साथ ही मुंबई का रन रेट भी काफी हद तक खराब हो गया है

जी हां अब मुंबई का रन रेट -0.272 का हो चुका है ..यहां से अगर उनको प्वाइंट्स टेबल में टॉप तक पहुंचना है तो अपने आने वाले सभी मुकाबलो में शानदार परफार्म करना होगा और लगातार सारे मैच जीत कर ही मुंबई 14 अंकों तक पहुंच सकती है जो उतना आसान नहीं है साथ ही साथ अब उन्हें दूसरे टीमों के रिजल्ट पर भी डिपेंड करना पड़ेगा यानी कि मुंबई के फैंस के कैलकुलेटर निकल चुके हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के उनके चांसेस 3 से 7% ही रह गए है

तो वहीं दोस्तों टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करने वाली शुभमन गिल की गुजराज टाइटंस अब आठवें पायदान पर आ चुकी है जो उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था उन्होंने अब तक इस पूरे टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 4 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 6 मैच में बुरी तरीके से हार का सामना किया है जिसके चलते उनके अब 8 अंक हैं और उनका रन रेट भी बेहद खराब – 1.113 का हो चुका है जो पूरी प्वाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा खराब है , यानी की प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें अब धूमिल होने लगी है उन्हें भी अपने बचे हुए चार में से चार मैच जीतने हैं जो कहने में आसान लगता है लेकिन करने में बहुत मुश्किल है यानी कि उनकी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मुंबई और बेंगलुरू जितनी ही रह गई है यानी कि यह तीनों टीमें एक दूसरे की ही जानी दुश्मन आगे बनने वाली है

तो वहीं दोस्तों अंक तालिका में मची उथल-पुथल के बीच अब पंजाब किंग्स की टीम सातवे पायदान पर शिकंजा कस चुकी है जी हां बता दे सैम करन की कप्तानी में उन्होंने भी अब तक आईपीएल 2024 में कुल 10 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने भी 4 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 6 मैच में करीबी हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी 8 अंक हैं और – 0.062 के रन रेट से पंजाब अभी भी प्ले ऑफ की रेस में आगे बढ़ रही है हालांकि अभी भी 16 अंकों तक पहुंचने के लिए उन्हें भी अपने सारे मैच जीतने हैं जो इतना आसान तो बिल्कुल नहीं है और उनके भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें 15 से 20 परसेंट है देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब क्या कोई चमत्कार कर पाती है या नहीं

हालांकि यहां से दोस्तों अब पॉइंट्स टेबल काफी पेचीदा और मुश्किल हो जाता है जहां से थोड़े-थोड़े रन रेट के अंतर से टीमों की पोजीशन निश्चित हुई है और कांटे की टक्कर सबके बीच देखने को मिल रही है जी हां दोस्तों ऋषभ पंत की दिल्ली की क्रिकेट टीम अब छठमें नंबर पर प्रमोट हो चुकी है ऋषभ पंत की कप्तानी में वह अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेल चुके है जिसमें उन्हें 5 मैचेस में जीत मिली है बाकी के 6 मुकाबलो में बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा है और अब दिल्ली की टीम 10 मैचो में मिली 5 जीत से कमाए 10 अंक के साथ 6वे नंबर पर मौजूद है उनका नेट रन रेट भी माइनस 0.442 के साथ काफी हद तक खराब हो चुका है और अब दिल्ली को भी 16 अंकों तक पहुंचाने के लिए लगातार तीन में से तीन मैच जीतने हैं यानी कि अब उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो चला है और केवल 30% की संभावना उनकी शेष रह गई है

तो वहीं दोस्तों अब नीचे की पांच टीमों के बाद टॉप की पांच टीमों के बारे में बात करें तो हैदराबाद की धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई को बड़ा झटका लगा और चेन्नई सुपर किंग चौथे से पांचवे नंबर पर गिर चुकी है यानी कि कमिंस ने रोहित कोहली धोनी हर किसी की टेंशन 10 गुना बढ़ा दी है उन्होंने अब तक कुल इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान चेन्नई की टीम ने 5 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है तो वहीं 5 मैच में करारी हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी दिल्ली की तरह ही 10 अंक हो है हालांकि इस बीच चेन्नई की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में +0.627 का हो चुका है और बराबर अंक होने के बावजूद चेन्नई ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है यानी कि चेन्नई की टीम इस बार भी आईपीएल चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार है और चेन्नई भी प्लेऑफ की 50% से भी अधिक की दावेदार बन चुकी है हालांकि अभी भी 16 अंकों तक पहुंचने के लिए उन्हें बाकी बचे हुए चार मैचो में से तीन जीतने हैं और यदि इनमें से एक बार भी चेन्नई फिसली तो उनका प्लेऑफ का सपना टूट सकता है

तो वहीं दोस्तों अब राजस्थान के खिलाफ अपनी जीत का परचम लहराने वाली पेट कमेंस की हैदराबाद अब सबको पीछे छोड़ते हुए चौथे पायदान पर शिकंजा कस चुकी है, आपको बता दे हैदराबाद ने भी अब तक पैट कमिंस के कप्तानी में टोटल 10 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 6 मैच में जीत का डंका बजाया है तो वही 4 मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके 12 अंक हो चुके हैं इस दौरान हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में + 0.072 का हो चुका है यानी कि हैदराबाद भी 70% से ज्यादा की उम्मीद के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की बड़ी दावेदार है

तो वहीं दोस्तों नंबर 3 के पायदान पर धोनी के चेले केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाइंट्स चैंपियन की तरह विराजमान है जहां केएल राहुल की कप्तानी में खेले गए 10 मैचो में उन्हें 6 मुकाबलो में धमाकेदार जीत मिली वहीं 4 मैचेस में उन्हें शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा है जिसके चलते उनके 12 अंक हो चुके है इस बीच इनका नेट रन रेट भी पॉजिटिव में + 0.094 का हो चुका है यानी कि लखनऊ भी प्लेऑफ की बहुत बड़ी दावेदार नजर आ रही है उन्हें बाकी बचे हुए 4 मैचो में से केवल 2 जीतने हैं यानी कि कहीं ना कहीं उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना 70% से भी ज्यादा नजर आ रही है

वहीं दोस्तों आपको बता दे नंबर वन बनने की जद्दो जहद के बीच कोलकाता की क्रिकेट टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पोजीशन पर मौजूद है जी हां बता दे गंभीर की कोलकाता ने अब तक इस टूर्नामेंट में टोटल 9 मुकाबले खेले हैं इस बीच उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपने 6 मैचो में जीत का परचम लहराया है और 3 मैचो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते उनके 12 अंक हो चुके हैं इस बीच कोलकाता की टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव में +1.096 हो चुका है है जो लखनऊ से बेहतर है इसलिए वह लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा जमा चुके हैं और प्ले ऑफ में 80 % प्रतिशत अपनी जगह निश्चित कर चुके हैं

और फिर आती है टेबल टॉपर या कहें आईपीएल 2024 की नंबर वन टीम तो नंबर वन की गद्दी पर बेताज बादशाह की तरह मौजूद है राजस्थान रॉयल्स की क्रिकेट टीम , और हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से भी उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है जहां राजस्थान ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में लगातार कुल 9 मैच खेले हैं और काबिले तारीफ तो यह है कि उन्होंने लगातार 8 मुकाबलो में जीत कमाई है जिसके चलते उनके प्वाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा 16 अंक है जो उन्हें नंबर वन बनाने के लिए काफी था साथ ही उनका रन रेट भी काफी बेहतरीन है उनका रन रेट प्लस 0.622 का है जो कई टीमों से बेहतर है और राजस्थान 16 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम है यानी कि अब तो उनका प्ले ऑफ 99% निश्चित हो चुका है

यानी कि दोस्तों देखा आपने कैसे आधे से ज्यादा आईपीएल बीत जाने के बाद भी अभी भी एक भी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है यानी कि टूर्नामेंट तो कांटे का हो रहा है तो वहीं इसके बाद अब ऑरेंज कैप की लिस्ट की बात करें तो लोन वॉरियर की तरह चेन्नई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले कप्तान रितु राज गायकवाड अब सबसे ऊपर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा चुके हैं जिन्होंने 10 मैचो में कुल 509 रन बनाए हैं उन्होंने नंबर दो के पायदान पर मौजूद विराट कोहली को पीछे छोड़ा है जो 10 मैचो में 500 रन बना चुके हैं यानी कि इन दोनों दिग्गज सितारों के बीच कांटे की जंग ऑरेंज कैप के लिए हो रही है

इसके बाद पर्पल कैप की लिस्ट की बात करें तो नंबर वन के पायदान पर हैदराबाद की आन बान और शान नटराजन सबको पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप अपने सिर पर सजा चुके हैं उन्होंने केवल आठ मैचो में ही 15 विकेट चटकाए हैं उन्होंने नंबर दो के पायदान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है जहां बुमराह 14 विकेटो के साथ नंबर दो के पायदान पर उनसे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं यानी कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों की रेस काफी कांटे की चली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here