Ram Mandir Ayodhya: रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में लगा खेल सितारों का मेला,सचिन से लेकर बड़े-बड़े सितारों ने अयोध्या पहुंचकर लगाए चार चांद

0
204

Ram Mandir Ayodhya: आखिरकार आज वो दिन आ ही गया, जिसका सभी देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को था आज यानी की 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का बेहद भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे से की गई जिसमें दुनिया भर से मेहमान पहुंचे आखिर हो भी क्यों ना देशभर में वह भक्ति में वातावरण है लोग अपने आसपास के मंदिरों में भजन कीर्तन कर रहे हैं पूरे देश में श्री राम की धूम है यहां तक कि अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया हर तरफ केवल श्री राम के के नारे सुनाई दे रहे हैं

दुनिया की पावन नगरी श्री अयोध्या जी में श्री राम को 22 जनवरी के शुभ दिन आयोजित किया गया जिसमें दुनिया भर की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंचे बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है इनमें 2 महिला स्टार प्लेयर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं

हर कोई इसके लिए बेहद बेकरार था कि 500 सालों का इंतजार आज के दिन खत्म हो रहा था तभी तो रामलाल का स्वागत करने के लिए पूरा देश दिवाली की तरह इस उत्सव को मना रहा था इसे छोटी दीपावली नाम दिया गया और हर एक घर में दीपावली की तरह दीप जलाने का भी सरकार की तरफ से आव्हान किया गया और लोगों ने भी अपनी श्रद्धा से इस काम का पालन किया

पूरा देश दुल्हन की तरह सजाया गया हर तरफ केवल श्री राम की ही धुन सुनाई दे रही है हर तरफ भक्ति मय माहौल पर देखा जा सकता है और सबसे खास बात तो यह थी कि यह सिर्फ राम मंदिर को बनाने में सरकार का कोई योगदान भी नहीं था बल्कि करोड़ों हिंदुस्तानियों ने अपने पैसों से इस मंदिर को बनवाया और अपने राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा करवाई किसी ने 10 किसी ने हजार किसी ने लाखों तो किसी ने करोड़ों रुपए तक राम जी के लिए कुर्बान कर दिए अपना खजाना सभी ने खोला जिसकी जितनी क्षमता थी सभी ने उसे हिसाब से योगरान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here