Babar Azam In India: भारत पहुंचते ही बाबर आजम हुए भगवाधारी, वीडियो हुई वायरल, आप भी देखें

0
848

Babar Azam In India: वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है और सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. कुछ टीमें वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हो गई है तो वहीं कुछ टीम भारत पहुंच भी चुकी हैं. बीते 27 सितंबर को पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नज़र आ रहे हैं और एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हिंदू रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया है.

वर्ल्ड कप के लिए भारत आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया है. जिसका वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भगवा रंग का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया है. भारत के तरफ से की गई इस मेहमान नवाजी से पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहुंचने के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किए गए हिंदू रीति-रिवाजों के स्वागत कार्यक्रम को देखकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं और यही कारण है कि उन्होंने भारत के इस स्वागत करने के स्टाइल को देखकर भारत की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

इतना ही नहीं बाबर आजम के अलावा उनकी टीम भी भारत के द्वारा किए गए इस खातिरदारी से काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी भारत के इस खातिरदारी की तारीफ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर की है.

यहां देखें वीडियो-

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड की टीम के साथ खेलने वाली है. नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा जिसकी तैयारियों में अभी से दोनों टीमें लग गई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here