Ind vs Aus Final Match: जाने कब, कहां, कितने बजे शुरु होगा विश्वकप का महां फाइनल मुकाबला, क्या होगी दोनो टीमों कि प्लेइंग 11

0
2494

Ind vs Aus Final Match: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. फाइनल की दोनों टीमें तय हो चुकी है. न्यू जीलैंड से 2019 का बदला लेने के बाद जहां टीम इंडिया ने फाइनल की गद्दी पर कब्जा जमाया तो दूसरी तरफ कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में गुरुवार रात रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक लो स्कोरिंग सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की यानी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा 2003 वर्ल्ड कप के बाद एकबार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी ऐसे में भारत चाहेगा कि जोहांसबर्ग में 20 साल पुरानी खिताबी हार का बदला अहमदाबाद में चुकता किया जाए.

यानि कि पता लग गया है कि 19 नवंबर को कौन सी टीम भारत से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोहा लेगी 12 शहरों में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में 47 मुकाबले हो चुके हैं. अब अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 48वें मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक लाख से ज्यादा के दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच ओपनिंग मुकाबला हुआ. भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच भी यहीं हुआ अब भारत-ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जंग भी इस मैदान पर होगी जहां रनों का तो अंबर लगता है लेकिन इस बार गेंदबाजों को भी यहां पर अच्छी खासी मदद मिली है. यानी कि टॉस जीत कर कप्तान रोहित के सामने बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनने के दो ऑप्शन मौजूद होंगे और वैसे परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रह सकता है.

मौजूदा समय में बात करने से पहले जरा इतिहास में नजर डालते हैं. तो 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप स्टेज में हराया था. और उसके बाद पूरे टूर्नामेंट अजेय रहते हुए भारत को फाइनल में भी पटका था अब 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया अब उम्मीद है. कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीते लेकिन यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगी यह महा मुकाबला हम हमेशा की तरह एक बार फिर से दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा तो वही टॉस के लिए सिक्का दोपहर 1:30 बजे उछाला जाएगा.

भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन बीसीसीआई द्वारा किया जा रहा है. जिसमें भारत देश के प्रधानमंत्री खुद नरेंद्र मोदी जी इस मुकाबले में चार चांद लगाने के लिए आ रहे हैं. तो वहीं बड़े-बड़े बॉलीवुड कलाकारों द्वारा वर्ल्ड कप के इस फाइनल में समा बांधा जाएगा तो केवल इतना ही नहीं हमारी भारतीय वायु सेवा भी है. 10 मिनट के लाइव शो में अपना पराक्रम दिखाने के लिए तैयार है. यानि की वर्ल्ड कप के महा मुकाबले से पहले ही क्लोजिंग सेरेमनी में तो फैंस के दिलों की धड़कनें कई गुना बढ जाने वाली है.

जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा इस फाइनल का लुत्फ आप अपनी टीवी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर उठा सकते हैं. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी बिल्कुल मुफ्त में स्टार के ही प्लेटफार्म disney+ हॉटस्टार पर की जा रही है. जिस पर पूरी दुनिया बिल्कुल मुफ्त में इस मैच की लाइव गवाह बनने जा रही यानी कि उस दिन तो स्टार के सभी सर्वर फेल होने वाले हैं. तो वही डीडी फ्री डिश पर भी इस फाइनल का प्रसारण किया जा रहा है मतलब आप भी इसे बिल्कुल मिस मत करिएगा क्योंकि यह मैच कांटे का होने वाला है.

दोनो टीमों कि संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और मोहम्मद सिराज

आस्ट्रेलिया :ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, और जोश हेज़लवुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here