NZ vs SL : पाकिस्तान का विश्वकप जीतने का टूटा सपना, न्यूजीलैंड ने लंका को हराकर प्वाइंट्स टेबल में मचाया उथल पुथल, आप भी देखें

0
5897

NZ vs SL : विश्व कप का 41 वा मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. टीम की तरफ से कुशल परेरा ने 51 रनों की पारी खेली और अंत में महेश तीक्षणा ने 38 रन बनाए लंका की पूरी टीम 46.4 ओवर में 171 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान पर आते ही तबाही मचाना शुरू कर दिया. एक के बाद एक हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इस मैच को अपने टीम की झोली में डाल दिया. और गदर काटते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

लेकिन अपने इस यादगार जीत से पाकिस्तान का विश्व कप में पहुंचने का सपना भी तोड़ दिया. अगर यह मुकाबला श्रीलंका जीत जाती तो सेमीफाइनल में बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान भी पहुंच सकती थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. जीत के बाद पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल था न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम रहे थे. तो चलिए एक बार प्वाइंट टेबल का हाल देख लेते हैं.

दोस्तों पांचवें पायदान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद है उन्होंने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है खेले गए आठ मैचो में उन्होंने चार में जीत हासिल की-0.338 के रन रेट के चलते वह सेमीफाइनल में जा सकते थे लेकिन न्यूजीलैंड की जीत ने अब उनके अरमानों पर पानी फेंरते हुए उनका सेमीफाइनल का सफर लगभग समाप्त ही कर दिया है

तो वही जी एक टीम का सपना और टूटा है वह है पांचवें पायदान पर मौजूद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम .. खेले गए आठ मैचो में उन्होंने भी चार मुकाबले में जीत हासिल की है प्लस 0.036 के रन रेट के चलते वह भी सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं हालांकि उनकी आखिरी उम्मीद अभी भी जिंदा है यदि उन्होंने अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड को 300 रनों के अंतर से हरा दिया या फिर उनके दिए गए लक्ष्य को 20 ओवर में हासिल किया तो फिर रन रेट के चलते वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं हालांकि ऐसा होना लगभग नामुमकिन ही है

तो वहीं श्रीलंका को हराकर अब सेमीफाइनल में बड़ी ही शान से एंट्री मारी न्यूजीलैंड ने ..खेले गए 9 मैचो में पांच मुकाबले अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड ने 10 अंक कमाए उनका रन रेट भी अब प्लस वन हो चुका है और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में लगभग क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन चुकी है इसमें कोई भी संदेह नहीं है, तीसरे पायदान पर मौजूद है पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने जलवा दिखाया खेले गए आठ मैचो में छह मैच अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 12 अंक कमाए हैं तो वहीं प्लस 0. 861 के रन रेट से उन्होंने भी अब सेमीफाइनल खेलने का मन बना लिया है

अब आती है बारी टेबल की टॉपर्स दो टीमों की तो दूसरे पायदान पर प्रोटीयाज यानी कि अफ्रीका की टीम मौजूद है खेले गए आठ मैचो में छह मुकाबलो में जीत हासिल करने वाले अफ्रीका के भी 12 अंक हैं हालांकि उनका रन रेट ऑस्ट्रेलिया से कई गुना बेहतर प्लस 1.376 का है जो उन्हें एक बहुत बड़ा एडवांटेज दे रहा है.

नंबर वन पायदान पर मौजूद है हमारी प्यारी भारतीय टीम खेले गए आठ मेंचो में आठो में अपना डंका बजाने वाली भारत 16 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. प्लस 2.456 के रन रेट के चलते अब हमें कोई भी पीछे नहीं कर सकता यानी कि बस को दो कदम भारत अपने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से दूर है हालांकि यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here