Ind vs Sa 3rd ODI: संजू सैमसन ने जड़ा वनडे इतिहास का पहला शतक, अफ्रिका के खिलाफ तीसरे मैच में गेंदबाजों को जमकर धोया

0
3389

Ind vs Sa 3rd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारत की तरफ से ओपनिंग की शुरुआत करने मैदान पर साई सुदर्शन के साथ रजत पाटीदार उतरे. इन दोनों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. एक लंबे पार्टनरशिप की ओर बढ़ने की पूरी कोशिश की लेकिन दोनों खिलाड़ी 49 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. और टीम इंडिया के दो बल्लेबाज बहुत जल्द विकेट गवाकर मैदान के बाहर चले गए. इसके बाद मैदान पर संजू सैमसंन और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाल एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों ने कई शानदार चौके लगाए.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला. संजू सैमसंन बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. उन्होंने राहुल के साथ मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा. लेकिन राहुल केवल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसंन का साथ देने मैदान पर तिलक वर्मा आए इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को शानदार तरीके से संभालते हुए 150 रनों के पार पहुंचाया और फिर दोनों का बल्ला जमकर दहाड़ने लगा एक के बाद एक दोनों खिलाड़ियों ने कई खूबसूरत शार्ट लगाए और देखते ही देखते दोनों खिलाड़ियों ने 50 रनों की पहले पार्टनरशिप पुरी की और फिर अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

संजू के साथ-साथ तिलक वर्मा भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. वहीं संजू सैमसन कभी बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया. और टीम इंडिया के स्कोर को 200 रनों के पास पहुंचा दिया संजू सैमसंग बेहद आक्रामक कैंडल में बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाला और अपनी शानदार इंनिग से हर किसी को हैरान कर दिया लंबे समय बाद मैच में मौका मिलने पर संजू सैमसंग ने खुद को साबित कर दिखाया और अपने आलोचकों को अपनी बेहतरीन पारी से मुंह तोड़ जवाब दिया. इस पारी में संजू ने 114 गेंदो का सामना किया औहर 6 चौके के साथ 3 छक्को कि मदद से 108 रन बनाए. वहीं भारत इस मुकाबले में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here