ICC Test Rankings : टेस्ट रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, विराट कोहली को बिना खेले फायदा, जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार

0
25

ICC Test Rankings : आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस बार जबरदस्त उलटफेर देखने के लिए मिल रहे हैं। पिछली और इस बार की रैंकिंग के बीच भारत ने कोई मुकाबला नहीं खेला, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टेस्ट खेला गया था, उसके प्रदर्शन के आधार पर काफी बदला बदली हुई है। इस बार जो रूट और विराट कोहली को फायदा हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दूसरे नंबर की कुर्सी छिन गई है। खास बात ये है कि भारत के यशस्वी जायसवाल ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है। रोहित शर्मा को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है।

टॉप 5 बल्लेबाजों के बाद की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 755 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर और श्रीलंका के दमुथ करुणारत्ने 750 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर बने हुए हैं। भारत के विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें फायदा हो गया है। अब वे 744 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक पायदान आगे आकर नंबर 9 पर पहुंच गए हैं।

यशस्वी जायसवाल की टॉप 10 में एंट्री, रोहित को भी फायदा 

भारत के यशस्वी जायसवाल की एंट्री टॉप 10 में हो गई है। उनकी रेटिंग 727 की है और वे दसवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। रोहित शर्मा को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 11 वें नंबर पर कब्जा बनाने में सफल हो गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को एक स्थान और मार्नस लाबुशेन को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है। हेड इस वक्त 12वें और लाबुशेन 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुमराह को भी हुआ फायदा 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि यह तेज गेंदबाज रांची टेस्ट का हिस्सा नहीं था. वहीं, इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में इंग्लैंड के टॉम हॉर्टली टॉप पर हैं. टॉम हॉर्टली के नाम 20 विकेट दर्ज हैं, लेकिन इस स्पिनर ने जसप्रीत बुमराह की तुलना में 1 टेस्ट अधिक खेला है. जसप्रीत बुमराह के 4 टेस्ट मैचों में 13.65 की एवरेज से 17 विकेट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here