India vs England, 4th Test : बीच मैदान में रविचंद्र अश्विन को मारने पहुंचे जो रुट, फिर रोहित ने धोनी की तरह DRS लेकर जो किया देख रह जाएंगे दंग !

0
27

India vs England, 4th Test :चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया तीसरे दिन के खेल में 307 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद एक बार फिर इंग्लैंड टीम दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन इंग्लैंड के ओपनरों को भारत के सबसे खतरनाक स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन मैदान पर टिकने नहीं दिए .

अश्विन ने टीम के लिए पांचवा ओवर फेंकते हुए ओवर की पांचवीं गेंद पर सबसे पहले उन्होंने अपना शिकार बैंन डकेट को बनाया और टीम इंडिया को पहला विकेट बहुत जल्द 19 रनों के स्कोर पर दिल दिया इसके बाद भी उनका खतरनाक गेंदबाजी का नजारा रुका नहीं.

बैंन डकेट के वापस जाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने ओली पॉप आए लेकिन यह तो अश्विन की खतरनाक गेंद को समझ नहीं पाए और वह एलबीडब्ल्यू हो गए इसके बाद अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया मगर यह रिव्यू उनके पक्ष में नहीं रहा अंपायर ने एक बार फिर उन्हें आउट देकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया आलीपॉप बिना खाता खोले अश्विन के शिकार बन गए अश्विन ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से मैच का पूरा रुख पलट दिया और टीम इंडिया को मैच में वापसी कर दी केवल 19 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए टॉप का विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने जो रूम आए वह बेहद कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे थे अपने टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे

लेकिन इस दरमियान अश्विन और घमंडी जो रूट के बीच में कहां सुनी हो गई घमंडी जो रूट अश्विन की तरफ भड़कते हुए आगे बढ़ने लगे तो वही अश्विन कहां पीछे हटने वाले वह भी आगे बढ़ते गए लेकिन अंपायर ने दोनों को हटाया मगर अश्विन ने ठान लिया कि उन्हें मुंह की बजाय गेंद से करारा जवाब देंगे एक बार फिर गेंदबाजी करने अश्विन 17वां ओवर लेकर आए और अंतिम गेंद पर जो रूट को चकमा देकर एलबीडब्ल्यू कर अपील कर दी.

यह तो अश्विन ने बदला लेने का पूरा मन बना लिया था लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट कर दिया मगर महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का मन बना लिया इसके बाद यह एलबीडब्ल्यू का फैसला थर्ड अंपायर के हाथ में चला गया और फिर वहां पर देखा गया तो जो रूट पूरी तरह से आउट थे.

फिर क्या थर्ड अंपायर ने या फैसला आउट दिया जिसके कारण जो रूट को मैदान छोड़कर पवेलियन जाना पड़ा और अश्विन ने घमंडी जो रूट का गुरूर तोड़ दिया और बता दिया कि उनसे उलझना कितना घातक साबित हो सकता है जिसे देखकर तो यही लगने लगा कि महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में रिव्यू लेकर रोहित शर्मा ने जो रूट की बोलती बंद की तो वही अश्विन ने अपनी खतरनाक फिरकी से मुंह तोड़ जवाब देते हुए पूरे इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी.

यह नजारा देखकर तो स्टेडियम में बैठे दर्शक पूरी तरह से हैरान रह गए वहीं भारतीय खेमा अश्विन के विकेट पर काफी खुश नजर आया क्योंकि अश्विन और रोहित ने मिलकर डिआरएस लेने का फैसला लिया था और या फैसला सफल रहा इंग्लैंड टीम के तीन बल्लेबाज केवल 65 रनों के स्कूल पर पेवेलियन लौट चुके थे भारतीय टीम मैच में वापसी करती नजर आने लगी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here