IND VS AUS : देखिये ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट,जडेजा,शमी और आश्विन के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने,VIDEO

0
1329

दिल्ली के मैदान पर आया है भारतीय गेंदबाजों का तूफान। जाडेजा अश्विन के साथ मिलकर मोहम्मद शमी ने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से मचाई ऐसी तबाही टेस्ट मैच के पहले दिन घुटने पर मजबूर आई ऑलमाइटी ऑस्ट्रेलिया की टीम। दिल्ली के मैदान पर जब सिक्का उछला तो गिरा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पक्ष में और उन्होंने आंख मूंद कर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया।डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा रनों की बरसात करने के इरादे से मैदान में उतरे।

अपनी पिछली नाकामी से खफा उस्मान ख्वाजा कुछ अलग ही इरादों से आए थे उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो चौके बटोरकर अपना खाता खोला। उस्मान ख्वाजा ने आक्रामक रूप ले लिया अश्विन के खिलाफ छक्का लगाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया। 16 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वार्नर तीन चौकों के बदौलत 15 रन बनाकर पवेलियन में लौटें। लाबुशाने के साथ ख्वाजा ने अपनी टीम को 91 रनों तक पहुंचाया। पारी का 23 वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने लाबुसेन को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलिया को 440 वॉल्ट का झटका दिया।

वह चार चौकों के बदौलत 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ को अश्विन ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया अश्विन की खतरनाक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चली गई जिसे विकेट के पीछे शिखर भरत ने शानदार अंदाज में अपने दस्तानों में थाम कर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन बना लिए थे। लंच के तुरंत बाद शमी ने हेड को भी चलता कर दिया। हेड एक चौका और एक बेहतरीन छक्के की बदौलत 12 रन बनाकर पवेलियन में लौटे उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंडस्कॉन्ब।

उन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी से 40 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन बना लिए। रविंद्र जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में उस्मान ख्वाजा का करिश्माई कैच राहुल ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए लपक लिया।उस्मान ख्वाजा 12 चौकों और एक छक्के की बदौलत 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।उनके बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी को रविचंद्रन अश्विन ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और महज 168 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज ढेर हो गए थे। अब मैदान पर पीटर हैंडस्कॉन्ब के साथ पैट कमिंस मौजूद थे।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का बहुत जल्द कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।रविंद्र जडेजा के खिलाफ चौका लगाकर हैंडस्कॉन्ब ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप के साथ अपना तूफानी अर्धशतक भी पूरा कर दिया। 66 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 222 रन बना लिए थे। रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की वापसी कराई। एक ही ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी (33) को आउट कर टॉड मर्फी को खाता भी नहीं खोलने दिया। मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 2 बल्लेबाजों ने नेथन लॉयन और कुन्हेमन को क्लीन बोल्ड कर उन्हें 263 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पीटर हैंडस्कॉन्ब 9 चौकों की बदौलत 72 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने चार तो वही अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here