IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आश्विन ने रच दिया इतिहास,केवल 37 मैच में ले लिए 100 विकेट,बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड

0
1223

नागपुर के बाद अब दिल्ली में भी दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं को लोहे के चने चबवा दिए हैं., फिरकी के जादूगर ने अपने कमाल से कंगारुओं को क्रीज पर नाच नचवा दिया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई खेमे में ऐसी खलबली मची है कि दिल्ली में पहुंच कर भी कंगारुओं ने भारत के सामने टेक दिए हैं घुटने इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने किया है एक बड़ा कमाल और रचा है एक नया इतिहास तो आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन हासिल की कौन सी बड़ी उपलब्धि.

नागपुर का मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पलटवार के इरादे से दिल्ली पहुंची, और कप्तान कमिंस ने लगातार दूसरे मुकाबले में टॉस भी जीत लिया जिसके बाद लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला उनकी शुरुआत भी शानदार रही जहां डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ दिए. फिर शमी ने वॉर्नर को निपटाया तो ख्वाजा ने लाबुसेन के साथ मिलकर पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का बेड़ा उठाया था.

Ravichandran Ashwin of India celebrates taking the wicket of David Warner of Australia during day three of the First Test match in the series between...

लेकिन इससे पहले कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के ऊपर दबाव डाल पाता उनके सामने एक बार फिर कहर बनकर टूटे भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिनका ख्वाब पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खेमे में चल रहा है और इस मुकाबले में भी उन्होंने आते ही अपना जादू बिखेरना शुरू किया..एक समय ऑस्ट्रेलिया केवल 1 विकेट खोकर 91 रन बना चुका था और ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा था लेकिन अश्विन ने सिर्फ एक ओवर के अंदर पूरा पासा ही पलट कर रख दिया. फिरकी के जादूगर ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज labusen और नंबर दो बैटर स्टीव स्मिथ दोनों को सिर्फ 3 गेंद के अंदर ही एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारतीय टीम की शानदार वापसी करवाई, in दो बड़े झटको ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी, और फिर दूसरे सत्र में दिग्गज ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को सीरीज में तीसरी दफा अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा इतिहास भी रच दिया.

जहां आपको बता दें पहली पारी में तीन विकेट लेते ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने का बड़ा कमाल कर दिखाया है.. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच की 37 पारियों में 29 की औसत से 100 विकेट चटका दिए हैं इस दौरान अश्विन ने 6 बार 5 विकेट हौल लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों की सूची में अश्विन अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.. अश्विन से ज्यादा कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में कुल 111 विकेट झटके हैं.. ऐसे में अगर देखा जाए तो भारतीय टीम का यह स्टार ऑफ स्पिनर दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बनने से केवल 12 विकेट और दूर रह गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here