DC vs KKR Highlight: लौ स्कोरिंग मुक़ाबले में हारी कोलकाता देखे पूरा हाईलाइट।

0
1228
highlight

DC VS KKR Highlight : दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल का 28वा मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला जा रहा था। जहाँ कोलकाता को एक शर्मनाक हार मिली। जानिए इस highlight के साथ की इस मुक़ाबले का हाल चाल।

टॉस

टॉस अपडेट : दिल्ली ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी करने का लिया वार्नर ने फैसला, कोलकाता करेगी बैटिंग

playing Xi Delhi: David Warner(c), Philip Salt(w), Mitchell Marsh, Manish Pandey, Axar Patel, Aman Hakim Khan, Lalit Yadav, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje, Ishant Sharma, Mukesh Kumar

playing xi kolkata: Jason Roy, Litton Das(w), Venkatesh Iyer, Nitish Rana(c), Mandeep Singh, Andre Russell, Rinku Singh, Sunil Narine, Kulwant Khejroliya, Umesh Yadav, Varun Chakaravarthy

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी।

पहला ओवर:

दिल्ली की ओर से पहला ओवर फेंकने आये थे इशांत शर्मा और उन्होंने अपने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए.

1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 रन बिना किसी विकेट पर था।

दूसरा ओवर :

दूसरा ओवर डालने आये थे मुकेश कुमार उन्होंने अपने इस ओवर में 10 रन दिए और litton Das को चलता किया

2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकशान पर

तीसरा ओवर:

तीसरा ओवर करने आये इशांत शर्मा ने 5 रन दिए.

3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 20 रन 1 विकेट पर

चौथा ओवर:

चौथा ओवर करने आये थे nortje जिन्होंने ने इस ओवर में 9 रन दिए और वेंकेटेश अय्यर को चलता किया

4 ओवर के बाद 29 रन 2 विकेट पर

पांचवां ओवर :

ये ओवर डालने आये थे मुकेश कुमार जिन्होंने इस ओवर में 2 रन दिए।

5 ओवर के बाद 31 रन 2 विकेट पर

छठा ओवर:

ये ओवर करने आये थे ईशान किशन जिन्होंने 4 रन दिए और कप्तान नितीश राणा को चलता किया

6 ओवर के बाद 35 रन 3 विकेट के नुकशान पर

सातवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे अक्षर पटेल उन्होंने इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए।

7 ओवर के बाद 39 रन 3 विकेट पर।

आठवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे मिचेल मार्श उन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए।

8 ओवर के बाद 49 रन 3 विकेट पर।

नौवां ओवर

ये ओवर डालने आये थे अक्षर पटेल उन्होंने इस ओवर में रन दिए और मनदीप सिंह को चलता किया

9 ओवर के बाद 54 रन 4 विकेट पर।

दसवां ओवर :

दशवां ओवर करने आये थे कुलदीप यादव उन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए।

10 ओवर के बाद 64 रन 4 विकेट के नुकशान पर।

एगरहवां ओवर:

एगरहवां ओवर डालने आये थे अक्षर पटेल जिन्होंने इस ओवर में 4 रन दिए और रिंकू सिंह को चलता किया

11 ओवर के बाद 68 रन 5 विकेट के नुकशान पर।

बारहवां ओवर:

बारहवां ओवर डालने आये थे इशांत शर्मा जिन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए और सुनील नारायण को चलता किया

11 ओवर के बाद 73 रन 6 रन के नुकशान पर।

तेरहवां ओवर:

तेरहवां ओवर डालने आये थे nortje जिन्होंने इस ओवर में 4 रन दिए।

13 ओवर के बाद 77 रन 6 विकेट के नुकशान पर।

चौदहवां ओवर:

चौदहवां ओवर डालने आये थे मिचेल मार्श उन्होंने इस ओवर में 15 रन दिए।

14 ओवर के बाद 92 रन 6 विकेट के नुकशान पर।

पन्द्रहवां ओवर:

पन्द्रहवां ओवर करने आये थे कुलदीप यादव उन्होंने इस ओवर में 2 रन दिए और जैसन रॉय और अनुकूल रॉय को चलता किया

इस ओवर मे कुलदीप यादव को 2 विकेट लिए।

15 ओवर के बाद 2 रन 7 विकेट के नुकशान पर।

सोलहवां ओवर:

सोलहवां ओवर करने आये थे nortje उन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए और उमेश यादव को चलता किया

16 ओवर के बाद 97 रन 9 विकेट के नुकशान पर।

सत्रहवां ओवर:

सत्रहवां ओवर करने आये थे मुकेश उन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए।

17 ओवर के बाद 100 रन 9 विकेट के नुकशान पर।

अठारवां ओवर:

अठारवां ओवर करने आये थे nortje उन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए।

18 ओवर के बाद 105 रन 9 विकेट के नुकशान पर।

19 वा ओवर :

19 वा ओवर करने आये थे कुलदीप यादव उन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए।

19 ओवर के बाद 108 रन 9 विकेट के नुकशान पर।

बिशवा ओवर:

बिशवा ओवर करने आये थे मुकेश कुमार उन्होंने इस ओवर में 19 रन दिए, आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के चक्कर में वरुण रन आउट हुए।

20 ओवर के बाद 127 रन 10 विकेट के नुकशान पर।

DC vs KKR

दिल्ली कैपिटल्स की पारी।

पहला ओवर :

पहला ओवर करने आये थे उमेश यादव उन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए।

1 ओवर के बाद 6 रन बिना कोई विकेट गवायें।

दूसरा ओवर:

दूसरा ओवर करने आये थे कुलवंत खेजरोलिया उन्होंने इस ओवर में 13 रन दिए।

2 ओवर के बाद 19 रन बिना कोई विकेट गवायें।

तीसरा ओवर:

तीसरा ओवर करने आये थे रुसेल उन्होंने इस ओवर में 12 रन दिए।

3 ओवर के बाद 31 रन बिना कोई विकेट गवायें।

चौथा ओवर:चौथा ओवर करने आये नरेन ने इस ओवर में 3 रन दिए।

4 ओवर के बाद 34 रन बिना कोई विकेट गबायें ।

पांचवा ओवर

ये ओवर डालने आये थे वरुण चकर्वर्ती ने 10 रन दिए और पृथ्वी शॉ को चलता किया।

5 ओवर के बाद 44 रन 1 विकेट के नुकशान पर।

छठा ओवर :

ये ओवर करने आये थे नरेन ने इस ओवर में 17 रन दिए।

6 ओवर के बाद 58 रन 1 विकेट के नुकशान पर।

सातवां ओवर:

सातवां ओवर डालने आये थे अनुकूल रॉय ने मात्र 1 रन दिए।

7 ओवर के बाद 59 रन 1 विकेट के नुकशान पर।

आठवां ओवर:

आठवां ओवर डालने आये थे नितीश राणा उन्होंने अपने इस ओवर में 5 रन दिए और मिचिल मार्श को चलता किया।

8 ओवर के बाद 64 रन 2 विकेट के नुकशान पर।

नौवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे अनुकूल रॉय ने मात्र 2 रन दिए और फिलिप्स स्लॉट को चलता किया।

9 ओवर के बाद 66 रन 3 विकेट के नुकशान पार।

दशवां ओवर :

ये ओवर डालने आये थे नितीश राणा जिन्होंने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए।

10 ओवर के बाद 70 रन 3 विकेट के नुकशान पर।

एगरहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे अनुकूल रॉय जिन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए।

11 ओवर के बाद 80 रन 3 विकेट के नुकशान पर।

बारहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे वरुण चकर्वर्ती जिन्होंने इस ओवर में 4 रन दिए।

12 ओवर के बाद 84 रन 3 विकेट के नुकशान पर।

तेरहवां ओवर:

ये ओवर करने आये थे नरेन जिन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए।

13 ओर के बाद 93 रन 3 विकेट के नुकशान पर।

चौदहवां ओवर :

ये ओवर करने आये थे वरुण चकर्वर्ती जिन्होंने इस ओवर में 0 रन दे कर साल्ट को चलता किया।

14 ओवर के बाद 93 रन 4 विकेट के नुकशान पर।

पन्द्रवा ओवर :

ये ओवर डालने आये थे नरेन जिन्होंने इस ओवर में 11 रन दिए।

15 ओवर के बाद 104 रन 4 विकेट के नुकशान पर।

सोलहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे अनुकूल रॉय जिन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए और मनीष पांडेय को चलता किया।

16 ओवर के बाद 110 रन 5 विकेट के नुकशान पर।

सत्रहवां ओवर:

ये ओवर डालने आये थे नितीश राणा जिन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए और अमन को चलता किया।

17 ओवर के बाद 113 रन 6 विकेट के नुकशान पर।

अठारवा ओवर :

ये ओवर डालने आये थे वरुण चकर्वर्ती जिन्होंने इस ओवर में 3 रन दिए।

18 ओवर के बाद 116 रन 6 रन के नुकशान पर।

19 वा ओवर:

19 वा ओवर करने आये थे जिन्होंने इस ओवर में 5 रन दिए।

19 ओवर के बाद 121 रन 6 विकेट के नुकशान पर।

20 वा ओवर:

ये ओवर डालने आये थे कुलवंत और इस ओवर के दूसरी पर दिल्ली ने जीत दर्ज़ हाशिल मिल ही गयी।

20 ओवर के बाद 128 रन 6 विकेट पर।

दिल्ली 4 विकेट से जीती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here