MI vs CSK: IPL में रोहित शर्मा ने खत्म किया सेंचुरी का सूखा, वानखेड़े में ठोका पहला शतक

0
9

MI vs CSK:  IPL 2024 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. हालांकि रोहित इस शतकीय पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. रोहित ने 61 गेंदों पर चौके से अपना शतक पूरा किया. रोहित 63 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए. रोहित का T20 क्रिकेट में ये 8वां शतक है जबकि IPL में दूसरा शतक है. रोहित ने 12 साल बाद IPL में शतक ठोका. इससे पहले IPL 2012 में रोहित ने KKR के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी.

मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच की बात करें तो कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अर्धशतक के बाद मथीसा पथिराना की तूफानी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा के शतक के बावजूद मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हरा दिया.

सुपर किंग्स के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम पथिराना (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने इशान किशन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here