AUS VS AFG : 6 गेंद में चाहिए थे 22 रन फिर राशिद ने किया चमत्कार,देखिये वो साँसे रोक देने वाला आखिरी ओवर

0
2580

क्रिकेट जगत में राशिद खान की एबिलिटी को क्यों इतना हाइली रेट किया जाता है इसका नमूना एक बार फिर लोगों ने अपनी आंखों से देखा एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया उतरी तो थी अफगानिस्तान को बड़े मार्जिन से हराने के लिए लेकिन एक समय ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के भी लाले पड़ गए थे.. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तब ऑस्ट्रेलिया को बोर्ड पर विशालकाय स्कोर लगाने की दरकार थी लेकिन 200 रनों के पीछे भागने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ा गया..

एरोन फिंच की जगह खेल रहे कैमरन ग्रीन बुरी तरह फ्लॉप हुए स्टीव स्मिथ को मौका मिला लेकिन वह भी कोई प्रभाव डालने में सफल नहीं रहे और डेविड वॉर्नर भी 18 गेंदों में 25 रन बनाकर चलते बने… हालांकि मिचल मार्श, और stoinis ने एक साझेदारी लगाई.. पर दोनों में से कोई भी एक बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा लगातार अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे हो अंत में किसी तरह मैक्सविल ने अकेले कमान संभाली 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन नाबाद बनाए जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया किसी तरह 168 रन लगाने में कामयाब रहा…वैसे ही ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में बड़े मार्जिन से जीतना था ऊपर से इतने कम रन बनने के बाद गेंदबाजों पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया इंग्लैंड से अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को अफगानिस्तान को 106 से कम रनों पर रोकने की जरूरत थी..

पर अफगानी ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर गहरा वार किया 17 गेंदों में 30 रन बनाकर गुरबाज ने विस्फोटक शुरुआत करी और पहले 6 ओवर में ही अफगानिस्तान ने 2 विकेट पर 47 रन जड़ दिए.. इसके बाद गुलबादीन नैब और इब्राहिम जादरान के बीच एक साझेदारी हुई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई 13 ओवरों में ही अफगानिस्तान 100 रनों के करीब पहुंच गया और अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रन रेट बेहतर करना तो दूर जीत हासिल करने के लाले पड़ चुके थे.. हालांकि यहीं पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार फील्डर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार थ्रो ने अचानक से मोमेंटम बदल दिया.. जहां इब्राहिम जादरान स्ट्रगल कर रहे थे, नईब ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे पर मैक्सवेल के उस शानदार थ्रो ने नइब की पारी समाप्त कर दी..

और फिर उसी ओवर में एडम जांपा ने एक साथ दो विकेट लेकर मुकाबला पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को जोश हेजलवुड ने सस्ते में चलता किया और 99 प्रदोष है अचानक से अफगानिस्तान 103 रनों पर 6 विकेट गंवाकर बुरी तरह से लड़खड़ा चुका था.. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को बिल्कुल एकतरफा अपने नाम करेगा पर तभी मैदान पर अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान ने कदम रखा, ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलने वाले राशिद ने एक तरह से अपने लोकल ग्राउंड में ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अकेले दम पर ही हार की दहलीज पर पहुंचा दिया..

स्टार ऑलराउंडर ने इस मुकाबले में गेंद से कमाल तो पहले ही दिखा दी थी और अब बल्ले से भी आकर ऐसा हमला बोला कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की हवाइयां उड़ गई.. आते ही चौक और छक्कों की झड़ी लगाकर राशिद करामाती खान ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में हलचल मचा दी थी.. जो लक्ष्य अफगानिस्तान से दूर जाता दिख रहा था अचानक से मुकाबले में रोमांच बन गया.. आखिरी 12 गेंदों में भी जब 33 रन की दरकार थी, राशिद ने हेजलवुड के ओवर में छक्का और चौका जड़ा और यहां से equation आखिरी 6 गेंदों में 22 रन का रह गया… आखरी ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए stoinis लेकर आए, पहली गेंद वाइड गई जिसपर दूसरे बल्लेबाज रसोली रन आउट हुए लेकिन स्ट्राइक राशिद खान को मिली.. 6 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी, अफगानिस्तान के लिए जीतना आसान नहीं था लेकिन राशिद ने लड़ाई जारी रखी..

ओवर की पहली गेंद खाली जाने के बावजूद अगली गेंद पर राशिद ने चौका लगाया, जिसके बाद 4 गेंदों में 17 रनों की दरकार रह गई.. Stoinis ने वापसी की और मामला अब 3 दिनों में 3 छक्कों का रह गया.. ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी हो चुका था लेकिन करामाती खान इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं थे, उन्होंने चौथे गेंद को भी बाउंड्री के पार भेज अफगानिस्तान की उम्मीदें जगाए रखी… हालांकि 2 गेंदों में 11 का equation आसान नहीं था और अगली गेंद पर दो आते ही आस्ट्रेलियाई टीम ने राहत की सांस जरूर ली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

अगली गेंद पर चौका आया और ऑस्ट्रेलिया 4 रनों से मुकाबला तो जीत गया लेकिन 23 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से राशिद खान के नाबाद 48 रनों ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. अगर कहीं और से साथ मिला होता तो शायद अफगानिस्तान एक बड़ा अपडेट करने में कामयाब हो जाता लेकिन बावजूद इसके राशिद खान की इस पारी ने काफी सुर्खियां बटोरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here