IND vs ENG: इंडिया इंग्लैंड मैच के दौरान एक दिग्गज खिलाड़ी का फूटा सिर, खून से लथपथ गेंदबाज हॉस्पिटल में हुआ एडमिट

0
293

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही राजकोट का स्टेडियम इंडिया इंडिया के नारों से उस वक्त गूंज उठा जब भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया है राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई वह तो पूरे दो सेशन भी बैटिंग नहीं कर पाए मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके और एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा दुनिया में बनवाया जिसके दम पर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है

लेकिन जहां एक तरफ टीम इंडिया जीत का जश्न मना रही थी तो वहां पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद इसक गेंदबाज को अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम में मुस्तफिजुर रहमान कोमिला विक्टोरियंस टीम का हिस्सा हैं. कोमिला विक्टोरियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट सेशन में लिटन दास के शॉट से लिटन दास बुरी तरह चोटिल हो गए. इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान के सिर से खून बहने लगा. फिर स्टैंडबाय एम्ब्युलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही प्राथमिक इलाज किया गया.

वहीं, अब मुस्तफिजुर रहमान की सीटी स्कैन रिपोर्ट आ गई है. इस सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि अंदरूनी तौर पर कोई खून नहीं बह रहा है. बहरहाल, यह राहत भरी खबर है. टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने मीडिया विज्ञप्ति जारी किया है. इस मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज कंप्रेशन बैंडेज से किया गया था. साथ ही कहा कि घाव में टांके लगाने के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. फिलहाल, कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

वहीं, इस सीजन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 9 मैचों में मुस्तफिजुर रहमान ने 11 विकेट झटके हैं. इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान की एवरेज 23.91 रही है. लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम में मुस्तफिजुर रहमान की टीम कोमिला विक्टोरियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मुस्तफिजुर रहमान कब तक दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here