Ajinkya Rahane Wicket: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार पिछड़ रहे भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही थी। भारत के लिए अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे Ajinkya Rahane भी अपने शतक से चूक गए और जैसे ही रहने आउट हुए वैसे ही भारतीय टीम के साथ साथ भरतुए प्रशंषकों भी झटका लगा।

कैसे आउट हुए रहाणे?

तीसरे दिन की शुरुआत होने के बाद पहला सेशन भारत के पक्ष में रहा हालाकी भारत ने इस सेशन के शुरुआत में कस भरत के रूप में जल्दी विकेट गवां जरूर दी थी मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर ने Ajinkya Rahane के साथ मिल कर भारतीय टीम को आगे बढ़ाना शुरू किया। गौरतलब हो की इसी करि में अजिंक्य रहने ने अपना अर्धशतक भी बना लिया। यहाँ से एक बार फिर अजिंक्य रहने की बल्लेबाजी को देख कर ये उम्मीद लगनी शुरू हो गयी थी की भारत इस मुक़ाबले में वापस आ जाएगी लेकिन तभी पहला सेशन समाप्त हुआ और रहने 89 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन में लंच करने के लिए गए। जैसे ही लंच समाप्त हुआ और तीसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हुआ वैसे ही गेंदबाजी करने आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस की लाजबाब गेंद को चरने के प्रयास में अजिंक्य रहाणे ने कैच गुल्ली पर खड़े कमरों ग्रीन के हाथों में दे दिया और 89 रन के ही स्कोर पर वापस पवेलिओं लौट गए और रहने के इस विकेट के साथ भारत की उम्मीद भी वापस पवेलिओं लौट गयी।

रोहित और विराट दिखे दुखी।

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के मौके का हाथों से निकल जाने के वजह से लगातार प्रेशर में चल रहे भारतीय कप्तान को भी Ajinkya Rahane से काफी उम्मीद थी मगर जैसे ही रहाणे आउट हुए वैसे ही उनके भी चेहरे की हवाइयां उड़ गयी जिसके कारन रोहित के चेहरे पर दुःख साफ़ साफ़ झलक रहा था, विराट भी रहने के आउट होने से खुश होते नजर नहीं आये उनके भी चेहरे पर इस विकेट का मलाल साफ़ झलक रहा था। मगर फैंस के मन में जो सवाल उठ रही थी वो ये थी की क्या भारत इस मुक़ाबले को ड्रा कार्बन में भी कामयाब हो पायेगी या नहीं।

ये भी पढ़े: Fans Reaction: हार रहा था भारत कोहली और गिल खा रहे थे खाना, भड़के प्रशंशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here