AJEET AGARKAR: जब से भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है तब से ही यह पद खली चल रह है। जिसके लिए अब बहुत जल्द BCCI आवेदन मांगती नजर आने वाली है। आपको बता दे की कभी इस रेस में विरेन्द्र सहवाग सबसे आगे चल रहे थे मगर नयी जानकारी के मुताबिक अब इस पूर्व खिलाड़ी को सबसे आगे बताया जा रहा है, तो कौन है वो खिलाडी आईये जानते है।

AJEET AGARKAR का मुख्य चयनकर्ता बनना तय

गौरतलब हो की BCCI के द्वारा लगातर नार्थ जोन के खोजे जा रहे सेलेक्टर्स की पूरी क्रिटेरिस को पूरा करने वाले अजीत अगरकर को BCCI के द्वारा बहुत जल्द चीफ सिलेक्टर की पद दी जा सकती है। आपको बता दे की यह पूर्व तेज गेंदबाज उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चूका है जो की 2007 में हुए पहले T20 वर्ल्डकप को जीतने में कामयाब रहा था। ऐसे में कुछ न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट्स को मने तो अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता पद से लिए सबसे बड़े दावेदार माना जा रहा हैं। हालांकि, अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई भी जानकरी नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजीत अगरकर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। ऐसे में आपको बता दे की यह कोई पहली बार नहीं होगा जब यह खिलाडी चयनकर्ता के पद पर बैठेगा इससे पहले अजित अगरकर मुंबई के लिए चयनकर्ता के पद पर रह चुके है।

AJEET AGARKAR के मुख्य चयनकर्ता बनने से इन दो खिलाडियों का कटेगा टीम से पत्ता

गौरतलब हो की जब से भारतीय टीम का चयनकर्ता पद खली हुआ है तब से ही टीम का चयन पर्ची सिस्टम से किया जा रहा है, और यही कारण है की लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाबजूद भी कई ऐसे खिलाडी है जिनका टीम में जगह बना हुआ है। लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है की जैसे ही इनको भारतीय टीम का चयनकर्ता बनाया जायेगा वैसे ही भारतीय टीम से उन सभी खिलाडियों का पत्ता काट जायेगा जो ख़राब प्रदर्शन के बाबजूद भी टीम में बने हुएहै और उनके जगह भारतीय टीम में कई नए खिलाडियों को जगह दिया जायेगा, इस लिस्ट में आपको बता दे की सबसे आगे KS भरत और जयदेव उनादकट का नाम चल रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की जैसे ही भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद पर अजीत अगरकर की न्युक्ति की जाएगी वैसे ही इन दो खिलाड़ियों को टीम से बहार का रस्ता दिखाया जायेगा।

कुछ ऐसा AJEET AGARKAR का इंटरनेशनल करियर

बात करे अजीत अगरकर के इंटरनेशनल करियर की इस खिलाडी ने सौरव गांगुली से लेकर धोनी के कप्तानी तक इंटरनेशनल मुक़ाबले खेले है। आपको बता दे की इस खिलाडी ने भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी के दम पर कई मुक़ाबले में जीत दिलवाये है। आपको बता दे की यह खिलाडी 2007 के विजेता टीम का हिस्सा रहा है लेकिन इसके इस खिलाडी को कभी भारतीय टांके साथ खेलते नहीं देखा जा सकाऔर लगातार टीम से बाहर चलने के कारण इन्होने सन्यास की घोषणा कर दी थी। आपको बता दे की सन्यास लेने से पहले तक इस खिलाडी ने भारत के लिए कुल 191 एक दिवसीय मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 1269 रन बनाए हैं और 288 विकेट झटके हैं वही बात टेस्ट की करें तो अजीत अगरकर टीम इंडिया की तरफ से 26 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 571 रन और 58 विकेट हासिल किए हैं वही T20 में इस खिलाडी ने भारत के लिए 4 मुक़ाबले खेले है जिसमे 3 विकेट लेने में कामयाबी हाशिल की है।

ये भी पढ़े: World Cup 2023 Schedule: ICC ने किया एक दिवसीय वर्ल्ड कप के तरीकों का ऐलान, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जायेगा एतिहासिक मुक़ाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here