जीत का कारवां बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और Rajasthan के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और बटलर ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को दबाव में रखा और गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

कैसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी?

आईपीएल का 37 वा मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा था आपको बता दें कि यह स्टेडियम Rajasthan का होम ग्राउंड भी है यहां जब मैच की शुरुआत के लिए सिक्का उछला तो मेजबान के पक्ष में रहा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यह फैसला बिल्कुल Rajasthan के पक्ष में जाता दीखा और उनके ओपनर्स बटलर और यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान को एक जबरदस्त शुरुआत दी आपको बता दें कि दोनों ने मिलकर पावर प्ले में 11 के रन रेट से 66 रन जोड़े और दोनों के बीच में 50 गेंदों में 86 रन की एक जबरदस्त साझेदारी देखने को भी मिला जोकि राजस्थान की अच्छी शुरुआत का निव भी बना लेकिन जहां एक तरफ यशस्वी जयसवाल लगातार अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे वही बटलर संघर्ष करते नजर आए और ज्यादा देर तक जयसवाल का साथ देने मैदान पर मौजूद नहीं रह सके उनको रविंद्र जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों पकड़वा का चलता किया इसी बीच यशस्वी जयसवाल ने इस आईपीएल सीजन का अपना दूसरा 50 भी जरा उन्होंने इस 50 के लिए 25 गेंदों का सहारा लिया जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े यशस्वी जयसवाल के इस लाजवाब पारी के बदौलत ही राजस्थान की टीम एक अच्छे स्थिति में पहुंच सके।

ये भी पढ़े: ICC ने जारी की नयी रैंकिंग, सूर्या के नंबर 1 के स्थान पर आया खतरा

आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल के बल्लेबाजी का इतना खौफ था कि आज धोनी ने भी दवाब महसूस की जिसका नतीजा रहा कि आपने डीआरएस के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने आज गलत डीआरएस ले लिया आज यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ संजू सैमसन भी गजब के फॉर्म में दिख रहे थे उन्होंने भी जयसवाल के साथ मिलकर एक जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन तुषार देशपांडे के एक अच्छे गेंद पर बड़ा शॉट खेलने को देख रहे संजू सैमसन 17 गेंदों में 17 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड को अपना कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए जिसके बाद आए सिमरन हिट मायर ने भी जयसवाल का बखूबी साथ निभाया और Rajasthan को एक अच्छी स्थिति तक ले जाने में सफलता पाई। अच्छे फॉर्म में दिख रहा है जायसवाल को तुषार देशपांडे नहीं आपने ओवर में लड़ाने के हाथों कैच करवाकर वापस पवेलियन भेजा उन्होंने आउट होने तक 43 गेंदों में 77 रन जोड़ लिए थे जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े थे। यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जयसवाल अलग ही मैदान पर खेल रहे हो उन्होंने कुछ लाजवाब चौके जड़े अगर उनके छक्कों की बात करें तो उन्होंने जिस तरह से आज छक्के जड़े थे उसे देखकर धोनी भी मंत्रमुग्ध दिखे और आज जयसवाल की बल्लेबाजी देख धोनी भी उनके फैन हो गये होंगें।

जीत के लिए क्या करना होगा चेन्नई को?

Rajasthan को परास्त करने के लिए चेन्नई को एक अच्छी शुरुआत करने की जरूरत होगी। उसके बाद चेन्नई को मिडिल आर्डर में अंजिक्य रहाणे को अपना जलवा एक बार फिर से दिखाना होगा वही शिवम् दुबे को भी एक अछि बल्लेबाजी करने की जरूरत है वहीं लोअर आर्डर में रविंदर जडेजा और धोनी से उनके टीम को आशा होगी की वो अच्छा खेले और चेन्नई को जीत के तरफ बढ़ाये। आपो बता दे की इस सीजन में चेपौक पर राजस्थान ने चेन्नई को हरा कर आये है ऐसे में चेन्नई चाहेगी की आज वो राजस्थान को उनके घर में जीत पाएंगे।

You tube: हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here