IND vs ENG Test Series: कोहली के बाहर होने से बढ़ी टीम इंडिया कि मुश्किलें, जानें क्या होगी भारत कि नई प्लेइंग 11?

0
717

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब करीब है 25 जनवरी से पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए हैदराबाद का मैदान तैयार है बीसीसीआई की ओर से पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसे इस रैंकिंग में ऊपर आने के लिए इंग्लैंड को भारी अंतर से हराना होगा हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है अचानक ये खबर आई है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे इसको लेकर बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी है इससे भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है

इसकी सबसे बड़ी वजह है कि विराट का इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं है, लेकिन अपने घर में जरूर वह इंग्लिश टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। इंग्लैंड की मौजूदा टीम में शामिल गेंदबाजों में सिर्फ जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने कोहली को परेशान किया है भारत में इंग्लैंड के खिलाफ विराट का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है यहां 13 टेस्ट की 21 पारियों में उन्होंने 56.38 की औसत से 1015 रन बनाए हैं इनमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं भारत में सिर्फ दो बार ऐसा हो सका है जब वह इंग्लैंड के खिलाफ खाता नहीं खोल सके हैं ऐसे में भारतीय टीम को मध्यक्रम में इस बल्लेबाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी अब जब वह बाहर हो गए हैं तो ऐसे में प्लेइंग-11 में भारी बदलाव देखने को मिलने वाला है

आपको बता दे भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में है वहीं दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में 2 फरवरी से खेला जाएगा इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे बीसीसीआई की ओर से जो जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है, उसमें कहा गया है कि विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट न खेलने का फैसला किया है उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि कारण क्या है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है जो सबसे बड़ी चिंता की बात है

आपको याद ही होगा कि विराट कोहली ने अभी हाल ही में जब अफगानिस्तान के जो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी उसमें भी पहला मैच नहीं खेला था इसके बाद वे दूसरा और तीसरा मैच खेलते हुए नजर आए थे माना जा रहा था कि 11 जनवरी को कोहली की बेटी वामिका जन्मदिन था, इसलिए उन्होंने उस मैच से छूट मांगी थी लेकिन अब इस सीरीज के मैच वे क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसके बारे में जानकारी बाद में हाथ लगेगी

लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के बाहर होने के बाद पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवालिया निशान इस बात को लेकर है कि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की भरपाई कौन करेगा बीसीसीआई की ओर से अभी तक पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान भी नहीं किया गया है ऐसे में अब प्लेइंग 11 में विराट के स्थान पर केएल राहुल के खेलने की संभावना बढ़ गई है

कोहली के बाद ऐसी नजर आएगी भारत कि प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here